बेंगलुरु दिल्ली को एक रन से हराकर अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुँचा
बेंगलुरु दिल्ली को एक रन से हराकर अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुँचा Social Media
खेल

बेंगलुरु दिल्ली को एक रन से हराकर अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुँचा

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के आखिरी ओवर में तीन छक्कों सहित 23 रनों के साथ ठोके गए नाबाद 75 रनों और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के जबरदस्त आखिरी ओवर की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मात्र एक रन से पराजित कर अंक तालिका में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया। बेंगलुरु ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और दिल्ली को 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन पर रोककर छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत हासिल की जबकि दिल्ली को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गयी है।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। डिविलियर्स ने मात्र 42 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाये और साथ ही आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। डिविलियर्स पारी के नौंवें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने अकेले अपने दम पर बेंगलुरु को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज आवेश खान के चौथे ओवर की आखिरी गेंद को स्टंप्स पर खेलकर बोल्ड हो गए। इशांत शर्मा के अगले ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिकल भी बोल्ड हो गए। विराट ने 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन और पडिकल ने 14 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 17 रन बनाये। रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

मैक्सवेल 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 25 रन बनाकर लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंद पर बॉउंड्री पर स्टीवन स्मिथ को आसान कैच देकर आउट हुए। पाटीदार 22 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 31 रन बनाकर टीम के 114 के स्कोर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का शिकार बने। वाशिंगटन सुन्दर नौ गेंदों में छह रन बनाकर कैगिसो रबादा को रिटर्न कैच दे बैठे। लेकिन इसका डिविलियर्स पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपने विध्वंसक अंदाज में बेंगलुरु को 171 रन तक पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने मार्कस स्टॉयनिस के पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्के उड़ाए और कुल 23 रन बटोरे। एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT