Bhaichung Bhutia Birthday
Bhaichung Bhutia Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

Bhaichung Bhutia Birthday : भारतीय फुटबॉल टीम के महान खिलाड़ी है बाइचुंग भूटिया, ये 5 रिकॉर्ड है इसके गवाह

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। भारतीय फुटबॉल टीम के महान खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाइचुंग भूटिया का जन्म 15 दिसंबर 1976 को सिक्किम के तिनकीतम नामक गांव में हुआ था। साल 1993 में डुरंड कप के सेमीफाइनल में मोहन बागान की ओर से सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे 17 वर्षीय बाइचुंग भूटिया ने एक्स्ट्रा टाइम खत्म होने से दो मिनट पहले रिवर्स किक के साथ अपने करियर का पहला गोल दागा था। इसके बाद बाइचुंग भूटिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय फुटबॉल के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले भूटिया ने भारत के लिए खेले 104 मैचों में 40 गोल दागे हैं। 2013 तक वह भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले फुटबॉलर थे, बाद में उनका ये रिकॉर्ड सुनील छेत्री ने तोड़ा। तो चलिए बाइचुंग भूटिया के जन्मदिन पर हम उनके करियर की पांच बड़ी उपलब्धियों के बारे में जानेंगे।

एएफसी हॉल ऑफ फेम :

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया को 22 अक्टूबर 2014 को एएफसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। साल 2014 में एशियाई फुटबॉल संघ ने एशिया के 10 सबसे अच्छे फुटबॉलरों को यह सम्मान दिया था। बाईचुंग भूटिया यह सम्मान पाने वाले भारत के पहले और एकमात्र खिलाड़ी है।

डर्बी में हैट्रिक :

बाईचुंग भूटिया ने ईस्ट बंगाल और मोहन बगान के बीच खेले गए स्थानीय डर्बी में हैट्रिक लगाई थी, जिसके चलते फेडरेशन कप के सेमीफाइनल में उनकी टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। बाईचुंग भूटिया डर्बी में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है।

स्टेडियम :

सिक्किम के नामची में बने एक स्टेडियम का नाम बाइचुंग भूटिया के नाम पर रखा गया है। यह स्टेडियम भूटिया के जन्मस्थल दक्षिणी सिक्किम के तिन्कीतम जिले से 25 किलोमीटर दूर है। बाइचुंग भूटिया भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम पर एक स्टेडियम है।

गोल्डन बूट जीतने वाले एकमात्र भारतीय :

बाईचुंग भूटिया ने साल 2003 में हुई एलजी एशियन क्लब चैम्पियनशिप में सर्वाधिक 9 गोल करके गोल्डन बूट अपने नाम किया था। अंतर्राष्ट्रीय क्लब प्रतियोगिता में गोल्डन बूट जीतने वाले बाइचुंग भूटिया एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

यूरोपीय क्लब के साथ अनुबंध :

बाईचुंग भूटिया यूरोपीय क्‍लब के साथ करार करने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर भी हैं। उन्होंने साल 1999 में एफसी ब्‍यूरी के साथ अनुबंध किया था। भूटिया ने तीन सत्रों के लिए इंग्लैंड में खेला जहां उन्होंने क्लब के लिए 37 मैचों में आठ बार स्कोर किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT