Bhuvneshwar Kumar Birthday
Bhuvneshwar Kumar Birthday Social Media
खेल

भारत के "King Of Swing" भुवनेश्वर कुमार का आज जन्मदिन, जानिए उनके बारे में कुछ रोचक बातें

Akash Dewani

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में बल्लेबाजों को अपने गेंदों पर नचाने वाले भारत के "किंग ऑफ स्विंग" या "सुलतान ऑफ स्विंग" भुवनेश्वर कुमार का आज जन्म दिन है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर कुमार आज 33 साल के हो गए हैं। 13 साल की उमर में अपनी बहन द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 10 साल से भी ज्यादा के करियर में भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई ऐसे पल दिए जिसने उनको भुवनेश्वर से भूवी और फिर स्विंग गेंदबाजी राजा बोलने पर मजबूर कर दिया था।

आइए जानते है उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य और उपलब्धियों के बारे में

  1. भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश से अपने रणजी करियर की शुरुआत महज 17 साल की उमर में की थी।

  2. घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक बार ही शून्य पर आउट हुए है और यह कारनामा करने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर ही थे।

  3. आईपीएल के पहले संस्करण में भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने खरीदा था, फिर 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया ने उन्हें खरीदा था और 2013 के बाद से ही वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े हुए है और वर्तमान में कप्तान भी बनने वाले हैं।

  4. उनके नाम एक विचित्र रिकॉर्ड भी है।गेंदबाजी के रूप में खेल के सभी तीनों फॉर्मेट में अपना पहला विकेट बोल्ड द्वारा किए जाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने टी20ई में नासिर जमशेद, वनडे में मोहम्मद हफीज और टेस्ट में डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड किया। ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने।

  5. भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली छाप दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ T–20 इंटरनेशनल में बनाई जिसमे उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर नासिर जमशेद को बोल्ड कर दिया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 3/9 के आंकड़े के साथ समाप्त किया था।

  6. साल 2014 में भारत ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 28 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता था। उस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी पारी में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 82 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जिसकी बदौलत भारत को जीत मिली और उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड में शामिल हुआ था।

  7. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनके नाम एक सीरीज में 9 नंबर पर बैटिंग करते हुए 3 अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड है। भुवनेश्वर यह कारनामा करने वाले दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं।

  8. भुवनेश्वर ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में भी अपनी घातक गेंदबाजी से 2016 और 2017 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप के हकदार बने थे।

आज भले ही लोग और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भुवनेश्वर की फिटनेस और उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठाते हो लेकिन यह पूरे क्रिकेट प्रेमी जानते है कि भुवनेश्वर ही है, जिन्होंने भारत वासियों को खुशी मनाने के बहुत से मौके दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT