Happy Birthday Rahul Dravid
Happy Birthday Rahul Dravid  Social Media
खेल

Birthday Special: क्रिकेट जगत में 'द वॉल' नाम से मशहूर यह खिलाड़ी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आज क्रिकेट के ऐसे दिग्गज पूर्व बल्लेबाज का जन्मदिन है, जो क्रिकेट जगत में 'द वॉल' नाम से जाने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की इनका नाम 'द वॉल' यानी कि 'दीवार' इसलिए पड़ा क्योंकि यह क्रिकेट के मैदान पर जब भी बल्लेबाजी करते थे तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज को इन्हें आउट करने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। भारतीय क्रिकेट के मजबूत स्तंभ राहुल द्रविड़ का जन्म 1976 में 11 जनवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। आज वह अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।

कब हुआ टेस्ट क्रिकेट में आगाज

राहुल द्रविड़ के टेस्ट करियर का आगाज 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में क्रिकेट के सबसे शानदार ग्राउंड लॉर्ड्स पर अपना पहला टेस्ट खेला। राहुल द्रविड़ ने इस मैच में ही 95 रनों की शानदार पारी खेलकर यह दिखा दिया था कि उनमें किस कदर काबिलियत भरी हुई है।

यह रिकॉर्ड बनाते हैं 'द वॉल'

राहुल द्रविड़ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में खेलते हुए टेस्ट और वनडे के दोनों प्रारूपों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा केवल सचिन तेंदुलकर ही हैं जिन्होंने दोनों प्रारूपों में 10000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़ के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो शायद कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सकेगा। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, जो कि सबसे अनोखा रिकॉर्ड है। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाली दुनिया की सारी टीमों के खिलाफ शतक भी जुड़ा है। यह भी एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड है।

विकेटकीपिंग में भी थे महान

राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग भी किया करते थे। उन्होंने भारत को विकेटकीपिंग की भूमिका निभाते हुए भी एक महत्वपूर्ण योगदान निभाया है।

ऐसा था कैरियर

राहुल द्रविड़ के कैरियर की बात करें तो उन्होंने कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 344 मैचों में 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने वनडे में 10889 वही टेस्ट में 13288 रन बनाए हैं।

आज उन्हें सारे क्रिकेट जगत और अन्य लोगों से बधाइयां मिल रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT