हार के बावजूद नटराजन से प्रभावित हुए ब्रायन लारा
हार के बावजूद नटराजन से प्रभावित हुए ब्रायन लारा Social Media
खेल

हार के बावजूद नटराजन से प्रभावित हुए ब्रायन लारा

News Agency

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली 72 रन की करारी हार के बावजूद तेज गेंदबाज टी नटराजन के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं। चोट के कारण लंबे समय बाद पिच पर लौटे नटराजन ने रविवार को भले ही अपने पहले ओवर में 17 रन दिए, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और अगले तीन ओवर में 23 रन देते हुए दो विकेट चटकाए।

ब्रायन लारा ने कहा, “अब वह चोट से वापस आ गए हैं और वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं। पहले ओवर के बाद उन्होंने जिस तरह वापसी की वह बहुत बेहतरीन था। गेंदबाजों ने अंतिम आठ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। एक समय पर राजस्थान 225 तक भी पहुंच सकता था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोक लिया। यह सकारात्मक संकेत हैं। हम यहां से सुधार कर सकते हैं।"

युवा गेंदबाजों के सराहनीय प्रदर्शन के अलावा सनराइजर्स के लिये आईपीएल का पहला मैच अच्छा नहीं रहा। राजस्थान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद मेजबान टीम को 20 ओवर में सिर्फ 131 रन बनाने दिये। लारा ने हालांकि पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले का बचाव किया।

उन्होंने कहा, “हमने वास्तविक पिच के साथ बहुत सारे अभ्यास सत्र खेले और हमने यह महसूस किया कि पिच पर गेंदों को काफी उछाल मिल रहा है। जब हमने आज की पिच को देखा तो हमें लगा कि यह अच्छा विकेट है और यह टूर्नामेंट का पहला मैच था। हमने टीम शिविर में महसूस किया था कि गेंदबाजी हमारा मजबूत पक्ष है, जिससे हम शुरू में ही उनपर दबाव बनाना चाहते थे।" लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स को पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट ने दो झटके दिये। मेजबान टीम पावरप्ले में मात्र 30 रन जोड़ सकी, जिससे उभरना उसके लिये मुमकिन नहीं हुआ।

लारा ने कहा, 'हम शुरुआती ओवरों में वैसी गेंदबाजी नहीं कर पाये जैसी हमें करनी चाहिये थी। खिलाड़ियों ने स्वीकार किया है कि वे इसमें सुधार करना चाहते हैं। अगर आप मैच को दो हिस्सों में बांटकर देखें तो पायेंगे कि जब हमारे हाथ में गेंद थी तब हमने पावरप्ले में मैच को हाथ से निकलने दिया। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी विकेट गंवाने के कारण हम पावरप्ले में ही हार गये। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दें तो स्थिति मुश्किल हो ही जाती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT