Sunil Chhetri
Sunil Chhetri Social Media
खेल

भारत के इस शानदार फुटबॉलर ने दिए संन्यास के संकेत

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय फुटबॉल के जाने-माने नाम सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) जो भारत के लिए फुटबॉल टीम की अगुवाई भी करते हैं, उन्होंने ने एक बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि, अब वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाएंगे और इसी वजह से वह अपना बड़ा उचित लक्ष्य तय करना चाहते हैं। उन्होंने यह कहकर अपने रिटायरमेंट की ओर इशारा कर दिया है। सुनील छेत्री ने एआईएफएफ (AIFF) की एक विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि,-

"मुझे पता है कि अब मैं ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाऊंगा, मैं इसी वजह से मैच दर मैच रणनीति बनाने की कोशिश में हूं"।
सुनील छेत्री, भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी

फिटनेस के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

भारत के इस महान फुटबॉलर ने कहा कि "उन्हें फिटनेस के लिए नए तरीके आजमाने होंगे और काफी मेहनत करनी होगी और अपने स्तर को ऊपर ले जाना होगा। सुनील छेत्री गोल करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

हमें एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना है

उन्होंने आगे बताया कि, एक टीम के रूप में हम ज्यादा से ज्यादा मैच फतह करना चाहते हैं। फिलहाल हमारा लक्ष्य एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए क्वालीफाई करना होगा। हम इसके लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं, टीम में आत्मविश्वास भरपूर है और हम चीन को हराने का दम रखते हैं।

भारतीय टीम को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में 5 मैचों में 3 अंक मिल चुके हैं और अब भारत को 26 मार्च को कतर में अगला मुकाबला खेलना है।

जब पूछा गया कि उनका इस साल क्या करने का मन है, इस पर वह जवाब में बोले कि,-

मैं ज्यादा बड़े वादे तो नहीं करना चाहता लेकिन पहले शांत मन वाला व्यक्ति बनना चाहता हूं, और अपने साथियों और परिजनों के साथ अधिक वक्त बिताना पसंद करूंगा।
सुनील छेत्री

आपको बता दें कि सुनील छेत्री ने इस साल कैरियर का शानदार सफर तय किया है, उन्होंने इस साल दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अहमदाबाद में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मैच में उन्होंने तजाकिस्तान के खिलाफ गोल करके यह कारनामा किया था। वह अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 70 गोल कर चुके हैं।

वैसे तो ये महज एक बयान है, लेकिन अब यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) वाकई संन्यास लेते हैं या नहीं, उनके फेन्स भी यही चाहते हैं कि वो लम्बा खेलते रहे और देश को फुटबॉल में आगे लेकर जाते रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT