Test Cricket के लिए शानदार विज्ञापन है Bristol Test : Knight
Test Cricket के लिए शानदार विज्ञापन है Bristol Test : Knight Social Media
खेल

Test Cricket के लिए शानदार विज्ञापन है Bristol Test : Knight

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट कल ड्रा समाप्त हो जाने के बाद कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार विज्ञापन था ब्रिस्टल टेस्ट। भारतीय टीम ने फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी में सात विकेट 199 रन पर गंवा दिए थे और उसके पास मात्र 34 रन की बढ़त थी लेकिन स्नेह राणा ने पुछल्ले बल्लेबाजों शिखा टंडन और तान्या भाटिया के साथ 145 रन जोड़कर मैच को ड्रा करा दिया।

मैच के बाद नाईट ने कहा, ''शानदार क्रिकेट हुआ। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि इस मैच की नाटकीय और रोमांचक फिनिश नहीं हुई जो होनी चाहिए थी लेकिन यही क्रिकेट का खेल है। यह बहुत रोमांचक होना चाहिए था लेकिन मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार विज्ञापन है। हमने मैदान पर कुछ बेहतरीन कौशल देखा, दोनों टीमों की तरफ से कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। इस मैच ने दिखाया कि महिला टेस्ट क्रिकेट का अपना स्थान है।''

सोफी एक्लस्टोन ने इंग्लैंड के आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली और मैच में आठ विकेट हासिल किये। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने मैच में कुल 64 ओवर डाले और अपनी गेंदबाजी में काफी नियंत्रण दिखाया। नाईट ने कहा, ''बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। सोफी ने 60 से ज्यादा ओवर डाले और तेज गेंदबाजों ने सूखी पिच पर अच्छी गेंदबाजी की जबकि उनके लिए इस पिच में ज्यादा कुछ नहीं था। मैच में ज्यादा समय नहीं बचा था और आखिरी विकेट निकलना थोड़ा ज्यादा मुश्किल काम हो गया था।'' नाईट ने साथ ही कहा कि वह पांच दिन के महिला टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,''मैं निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हूं, महिला क्रिकेट में काफी ड्रा देखे गए हैं जैसा पिछले मैच में हुआ था इसलिए यह कुछ ऐसा है जिसके लिए मुझे लगता है कि इसे देखा जाना चाहिए।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT