बुमराह का कहर, दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन ढ़ेर
बुमराह का कहर, दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन ढ़ेर Social Media
खेल

बुमराह का कहर, दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन ढ़ेर

News Agency

हाइलाइट्स :

  • दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला।

  • दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन पर ढ़ेर।

  • एडेन मारक्रम ने 106 रन की शतकीय पारी खेली।

केपटाउन। जसप्रीत बुमराह के छह विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को दूसरी पारी में 176 रन पर ढ़ेर कर दिया है। अब भारत को जीत के लिये 79 रन बनाने है। कल के तीन विकेट पर 62 के स्कोर के आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुमराह के कहर का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान एडेन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 गेंदों में 106 रन बनाये। उन्हें सिराज ने रोहित के हाथो कैच आउट कराया। बुमराह ने आज डेविड बेडिंघम 11 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। इसके बाद काइल वेरेन नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें बुमराह ने सिराज के हाथों कैच आउट कराया। मार्को यानसन 11 रन, केशव महाराज तीन रन, कगिसो रबाडा दो रन,लुंगिसानी एनगिडी आठ रन बनाकर आउट हुये। आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने छह विकेट लिये। मुकेश कुमार को दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

बल्लेबाज रन

एडेन मारक्रम कैच रोहित बोल्ड सिराज 106

डीन एल्गर कैच कोहली बोल्ड मुकेश 12

टोनी डी जोरर्जी कैच राहुल बोल्ड मुकेश 01

ट्रिस्टन स्टब्स कैच राहुल बोल्ड बुमराह 01

डेविड बेडिंघम कैच राहुल बोल्ड बुमराह 11

काइल वेरेन कैच सिराज बोल्ड बुमराह 09

मार्को यानसन कैच आउट बुमराह 11

केशव महाराज कैच श्रेयस बोल्ड बुमराह 03

कगिसो रबाडा कैच रोहित बोल्ड पी कृष्णा 02

नांद्रे बर्गर नाबाद 06

लुंगिसानी एनगिडी कैच जयसवाल बोल्ड बुमराह 07

अतिरिक्त 6 रन

कुल 36.5 ओवर में 176 पर सभी खिलाड़ी आउट।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT