बुशफायर मैच में यह दो दिग्गज करेंगे कप्तानी, रविवार को होगा मैच
बुशफायर मैच में यह दो दिग्गज करेंगे कप्तानी, रविवार को होगा मैच Social Media
खेल

बुशफायर मैच में यह दो दिग्गज करेंगे कप्तानी, रविवार को होगा मैच

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से मची तबाही के बारे में सारी दुनिया वाकिफ है। यहां आग ने भयावह तस्वीर पेश की थी, कई जानवरों, जन जीवन और प्रकृति को बेहद नुकसान हुआ। इस नुकसान की पूर्ति के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया में एक चैरिटी मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े दिग्गज कप्तानी करते दिखेंगे। इस मैच में क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों को एकत्रित कर चैरिटी मैच का आयोजन हुआ है। जिसमें रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) रविवार को मेलबर्न जंक्शन ओवल मैदान पर होने वाले क्रिकेट मैच, क्रिकेट बैश चैरिटी मैच (Bushfire Cricket Bash charity match) में टीमों की कप्तानी करेंगे। इस चैरिटी मैच की मदद से भयानक आग से प्रभावित हुए लोगों को मदद की जाएगी।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक पहले यह मैच सिडनी में खेला जाना था, लेकिन अब यह रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। बारिश के अनुमान के चलते इस आयोजन का स्थल बदला गया है। वॉर्न एकादश टीम की कप्तानी शेन वॉर्न करने वाले थे, लेकिन वह रविवार को उपलब्ध नहीं होंगे, जिसकी वजह से अब एडम गिलक्रिस्ट को कप्तानी संभालनी होगी।

सचिन तेंदुलकर बने हैं कोच

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पोंटिंग एकादश टीम के कोच बने हैं, जहां एक और सचिन को पोंटिंग एकादश टीम का कोच नियुक्ति किया गया। वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को वॉर्न एकादश टीम के कोच बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि इस चैरिटी मैच का आयोजन 10-10 ओवरों का होगा। जिसमें 5 ओवर का पावर प्ले भी रोमांचक होगा। गेंदबाजों के लिए ओवर करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इस मैच से एकत्रित होने वाली धनराशि ऑस्ट्रेलिया रेडक्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को जाएगी।

इस मैच में शामिल होने वाले दिग्गज खिलाड़ी

रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वसीम अकरम, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैड हेडिन, ब्रेट ली, एलेक्स ब्लैकवेल, डेन क्रिस्टियन, निक रिवोल्ड, एलिसे विलानी, ल्यूक हॉज, कैम स्मिथ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT