अल्काराज ने तोड़ा जोकोविच का तिलिस्म, बने विंबलडन चैंपियन
अल्काराज ने तोड़ा जोकोविच का तिलिस्म, बने विंबलडन चैंपियन Social Media
खेल

Wimbledon : कार्लोस अल्काराज ने तोड़ा नोवाक जोकोविच का तिलिस्म, बने विंबलडन चैंपियन

News Agency

हाइलाइट्स :

  • नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच विंबलडन 2023 का खिताब मुकाबला।

  • कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच से जीत छीनी।

  • कार्लोस अल्काराज ने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

लंदन। टेनिस जगत के युवराज कार्लोस अल्काराज ने रविवार को विंबलडन 2023 का खिताब जीतकर आखिरकार सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच का तिलिस्म तोड़ दिया। स्पेन के 20 वर्षीय कार्लोस अल्काराज ने पिछले पांच विंबलडन जीतने वाले नोवाक जोकोविच को सांस रोक देने वाले फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद 1-6, 7-6 (8-6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी। नोवाक जोकोविच पिछले एक दशक में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के सेंटर कोर्ट पर एक भी मैच नहीं हारे थे। यहां तक कि विंबलडन में पहला सेट जीतने के बाद नोवाक जोकोविच कोई मैच नहीं हारे थे, लेकिन कार्लोस अल्काराज ने सभी आंकड़ों को धता बताकर 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन से जीत छीन ली।

इस हार के बाद नोवाक जोकोविच को 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिये साल के आखिरी बड़े आयोजन अमेरिकी ओपन 2023 का इंतजार करना होगा। नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन के रूप में साल के शुरुआती दो ग्रैंड स्लैम आयोजन जीतकर लंदन आये थे, लेकिन कार्लोस अल्काराज की इस जीत ने सर्बियाई खिलाड़ी से एक वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का अवसर छीन लिया है। यह स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले कार्लोस अल्काराज का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी ओपन 2022 में भी चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT