लैनिंग, हेन्स की शतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया मजबूत
लैनिंग, हेन्स की शतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया मजबूत Social Media
खेल

लैनिंग, हेन्स की शतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया मजबूत

News Agency

कैनबेरा। रैचेल हेन्स (86), कप्तान मेग लैनिंग (93), ताहलिया मैकग्राथ (52) और एशले गार्डनर (56) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 327 का मजबूत स्कोर बना लिया। मेहमान इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय और रणनीति के तहत खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती तीन विकेट जल्दी ले लिए।

एलिसा हीली के रूप में एक के स्कोर पर पहला, बेथ मूनी के रूप में चार के स्कोर पर दूसरा और एलिसे पेरी के रूप में 43 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद कप्तान लैनिंग ने अनुभवी हेन्स के साथ पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ चौथे विकेट के लिए 169 रन की विशाल साझेदारी की, लेकिन इंग्लैंड ने 212 के स्कोर पर हेन्स और लैनिंग के रूप में लगातार दो विकेट चटकाते हुए शानदार वापसी की। इंग्लैंड हालांकि दो बड़े विकेट गिरने से बने दबाव को बरकरार नहीं रख पाया। इस बीच अनुभवी ऑलराउंडरों ताहलिया मैकग्राथ और एश्ले गार्डनर ने दिन के आखिरी सत्र में पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ कर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 327 का स्कोर बना लिया।

हेन्स ने 10 चौकों की मदद से 180 गेंदों पर 86, लैनिंग ने 13 चौकों के सहारे 170 गेंदों पर 93, ताहलिया ने सात चौकों की बदौलत 88 गेंदों पर 52 और गार्डनर ने आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 74 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडरों कैथरीन ब्रंट और नताली साइवर ने क्रमश: 18 ओवर में 52 और 16 ओवर में 41 रन पर तीन-तीन विकेट लिए। अन्या श्रबसोल को भी एक विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT