मैथ्यूज और चांदीमल के शतक,श्रीलंका को मिली बढ़त,बांग्लादेश लड़खड़ाया
मैथ्यूज और चांदीमल के शतक,श्रीलंका को मिली बढ़त,बांग्लादेश लड़खड़ाया Social Media
खेल

मैथ्यूज और चांदीमल के शतक, श्रीलंका को मिली बढ़त, बांग्लादेश लड़खड़ाया

News Agency

ढाका। एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 145) और दिनेश चांदीमल (124) के शानदार शतकों से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में चौथे दिन गुरूवार को पांच विकेट पर 282 रन से आगे खेलते हुए 506 रन बनाकर पहली पारी में 141 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाये थे, लेकिन बांग्लादेश दूसरी पारी में लड़खड़ा गया है और उसने स्टंप्स तक अपने चार विकेट मात्र 34 रन पर गंवा दिए हैं। स्टंप्स के समय मुशफिकुर रहीम 14 और लिटन कुमार दास एक रन बनाकर क्रीज पर थे। बांग्लादेश अभी श्रीलंका की बढ़त से 107 रन से पीछे है।

एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने छठे विकेट के लिए 199 रन की बड़ी साझेदारी की। दिनेश चांदीमल छठे बल्लेबाज के रूप में 465 के स्कोर पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और पूरी टीम 506 के स्कोर पर निपट गयी। एंजेलो मैथ्यूज ने 342 गेंदों पर नाबाद 145 रन में 12 चौके और दो छक्के लगाए, जबकि दिनेश चांदीमल ने 219 गेंदों पर 124 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 96 रन पर पांच विकेट और इबादत हुसैन ने 148 रन पर चार विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT