बेयरस्टो का शतक, तीसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में
बेयरस्टो का शतक, तीसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में Social Media
खेल

बेयरस्टो का शतक, तीसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में

News Agency

लीड्स। जॉनी बेयरस्टो (162) और जेमी ओवरटन (97) की 241 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शनिवार को तीसरे दिन 360 रन बनाकर 31 रन की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं, और उसकी बढ़त 137 रन की हो गयी है।

न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर टॉम लाथम ने सर्वाधिक 76 रन 100 गेंदों में 12 चौकों की मदद से बनाये, जबकि कप्तान केन विलियम्सन ने 115 गेंदों में आठ चौकों के सहारे 48 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पॉट्स ने 20 रन देकर दो विकेट लिए। स्टंप्स के समय डेरिल मिचेल चार और टॉम ब्लंडेल पांच रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले बेयरस्टो-ओवरटन की जोड़ी ने तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी को 6 विकेट के नुकसान पर 264 से आगे बढ़ाते हुए 32 रन और जोड़े, मगर ट्रेंट बोल्ट ने उनकी साझेदारी को तोड़ते हुए ओवरटन को 97 रन पर आउट किया। अपने पहले मैच में शतक लगाने से चूकने वाले ओवरटन ने 136 गेंदों की पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाये।

ओवरटन के बाद आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी आउट होने से पहले 36 गेंदों में 42 रन जोड़े। अपनी तेज-रफ्तार पारी में ब्रॉड ने छह चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा इंग्लैंड की पारी के नायक बेयरस्टो ने 162 रन बनाने के लिये सिर्फ 157 गेंदें खेलीं और इस दौरान उन्होंने 24 चौके लगाये। न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट ने चार, टिम साउदी ने तीन, नील वैगनर ने दो और माइकल ब्रेसवेल ने एक विकेट लेकर इंग्लैंड को 360 रन पर ऑल आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT