हरमनप्रीत के शतक ने भारत को 333 तक पहुंचाया
हरमनप्रीत के शतक ने भारत को 333 तक पहुंचाया Social Media
खेल

हरमनप्रीत के शतक ने भारत को 333 तक पहुंचाया, इंग्लैंड के 66 रन पर 3 विकेट

News Agency

कैंटरबरी। भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (143 नाबाद) के शानदार शतक और हरलीन देओल (58) के अर्द्धशतक की बदौलत इंग्लैंड के सामने दूसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को 334 रन का लक्ष्य रखा। यह महिला एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2017 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 281 रन बनाये थे। यह इंग्लैंड के खिलाफ महिला एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये बुलाये जाने पर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08) एक बार फिर जल्दी पवेलियन लौट गयीं। स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 51 गेंदों पर 40 रन बनाये और यस्तिका भाटिया (26) के साथ दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। स्मृति और यस्तिका के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और हरलीन के साथ चौथे विकेट के लिये 113 रन की विशाल साझेदारी की। हरलीन ने अपना पहला एकदिवसीय अर्द्धशतक जड़ते हुए 72 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाये।

हरलीन के पवेलियन लौटने के बाद हरमनप्रीत ने पारी की रफ्तार बदली और अपना पांचवां एकदिवसीय शतक पूरा किया। हरमनप्रीत ने 111 गेंदों पर 143 रन की अपनी नाबाद पारी में 18 चौके और चार छक्के जड़े। कप्तान की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 80 रन जोड़े और 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाये। पूजा वस्त्राकर ने 18(16) और दीप्ती शर्मा ने 15(09) रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से लौरेन बेल, केट क्रॉस, फ्रेया केंप, शारलोट डीन और सोफी एकलेस्टन ने एक-एक विकेट निकाला। केंप (10 ओवर, 82 रन) और बेल (10 ओवर, 79 रन) इंग्लैंड के लिये महंगी साबित हुईं। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT