चेन्नईयिन एफसी ने आईएसएल सीजन-9 के लिये टीम की घोषणा की
चेन्नईयिन एफसी ने आईएसएल सीजन-9 के लिये टीम की घोषणा की Social Media
खेल

चेन्नईयिन एफसी ने आईएसएल सीजन-9 के लिये टीम की घोषणा की

News Agency

चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) (Indian Super League) (ISL) की दो बार की चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने टूर्नामेंट के नौवें (9) सीजन के लिये शुक्रवार को टीम की घोषणा की। नासिर एल खयाती सातवें विदेशी उपलब्धि के रूप में क्लब में शामिल हुए हैं। उन्होंने मिडफील्ड विकल्प के रूप में राफेल क्रिवेलारो की जगह ले ली है। नीदरलैंड के एल खयाती सेनेगल के फालो डायग्ने, ईरानी डिफेंडर वाफा हखमनेशी, जर्मनी के जूलियस डुकर, घाना के क्वामे करिकरी और क्रोएशिया के पेटार स्लीस्कोविक के साथ शामिल होंगे। इन सभी खिलाड़ीयों ने डूरंड कप में भी भाग लिया है।

चेन्नईयिन एफसी आईएसएल-9 (Chennaiyin FC ISL-9) अपने अभियान की शुरुआत 10 अक्टूबर को एटीके मोहन बागान के खिलाफ करेगी। आईएसएल सीजन 9 के लिए चेन्नईयिन की टीम में गोलकीपर : देबजीत मजूमदार, समिक मित्रा, देवांश डबास, लवप्रीत सिंह हैं।

डिफेंडर्स : (Defenders) नारायण दास, आकाश सांगवान, वफा हखमनेशी, फालू डायगने, गुरमुख सिंह, मो. साजिद धोत, अजित कुमार, मोनोतोष चकलादार, मो. आकिब शामिल हैं।

मिडफील्डर : (Midfielders) नासिर एल खयाती, जितेश्वर सिंह, अनिरुद्ध थापा, एडविन वंसपॉल, जूलियस डुकर, सजल बैग, क्रिस व्हाइट, मोहम्मद रफीक, सौरव दास, सुहैल पाशा। फॉरवर्ड : निन्थोई मीतेई, विंसी बैरेटो, रहीम अली, रोमारियो जेसुराज, पेटार स्लिस्कोविक, क्वामे करिकरी, प्रशांत करुथादथकुनी, जॉकसन धस, सेंथमिज़, जॉबबी जस्टिन, गुलाब सिंह, मोहम्मद लियाकथ हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT