भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी
भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी Social Media
खेल

Commonwealth Games : भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी

News Agency

बर्मिंघम। भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप-ए मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। गोल्डकोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेल की चैंपियन भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात देकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। अब भारत का सामना क्वॉर्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने भारत को विजयी शुरुआत दिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिन शियांग यिंग को 21-14, 21-13 से मात दी। इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चेन वेंडी हुआन-यू को 21-10, 21-12 से मात देकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलायी। पुरुष युगल मुकाबले में सुमित और चिराग की 21-16, 21-19 जीत के साथ भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली, हालांकि चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की। हुआन-यू और ग्रोन्या सोमरविल की महिला युगल जोड़ी ने त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को 21-13, 21-19 से हराया।

सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने चौथे मैच की हार से अप्रभावित शियांग यिंग और सोमरविल को 21-14, 21-11 से हराकर भारत की 4-1 से जीत सुनिश्चित की। पाकिस्तान (5-0) और श्रीलंका (5-0) को हरा चुकी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया, जबकि श्रीलंका दूसरे स्थान पर रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT