जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और NCA में उठा विवाद, BCCI अध्यक्ष की यह है राय
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और NCA में उठा विवाद, BCCI अध्यक्ष की यह है राय  Social Media
खेल

जसप्रीत बुमराह और NCA में उठा विवाद, BCCI अध्यक्ष की यह है राय

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। NCA ने तेज़ गेंदबाज बुमराह को फिटनेस टेस्ट करवाने की अनुमति नहीं दी है। जसप्रीत बुमराह भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे से पहले प्रैक्टिस सेशन में जुड़े थे, जिसके बाद वो नेशनल क्रिकेट अकादमी गए जहां उनके औपचारिक फिटनेस टेस्ट हो सकें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक न्यूज़ मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक NCA ने उन्हें यह फिटनेस टेस्ट देने की अनुमति नहीं दी। बुमराह को इस फिटेनस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ और फिजियो आशीष कौशिक ने मना किया था।

जसप्रीत बुमराह ने NCA जाने से किया था इनकार

पूर्व में ऐसी खबरें आयी थी कि जसप्रीत बुमराह नेशनल क्रिकेट अकादमी जाने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने वहां जाने से इंकार किया था, वे अपने निजी विशेषज्ञों की निगरानी में थे और अपना इलाज करवा रहे थे। आपको बता दें कि जसप्रीत को स्ट्रैस फ्रैक्चर की शिकायत थी, जिसके लिए निजी तौर पर उन्होंने इलाज करवाया था और वे इसके लिए लंदन इलाज करवा कर लौटे हैं। NCA का मानना है कि जसप्रीत बुमराह ने जब यहाँ इलाज ही नहीं लिया तो, उनका फिटनेस टेस्ट हम कैसे ले सकते हैं।

NCA डायरेक्टर राहुल द्रविड़ ने किया माना

नेशनल क्रिकेट अकादमी की कमान संभल रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जसप्रीत से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी कि NCA उनका फिटनेस टेस्ट नहीं कर पायेगा। द्रविड़ इस पर स्पष्ट थे कि, जब यहाँ उनका इलाज ही नहीं हुआ तो, हम उन्हें फिट होना का प्रमाण कैसे दे सकते हैं। हम अगर फिट होने का प्रमाण दें और आगे इस मामले पर कोई बात उठेगी तो हमे जवाबदार ठहराया जायेगा।

इस मामले पर क्या है BCCI अध्यक्ष की राय

इस पर BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि "हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह का फिटनेस टेस्ट क्यों नहीं हुआ है और उन्हें क्यों मना किया गया है। हर खिलाड़ी के लिए NCA प्राथमिक संस्थान है। इस मसले पर हम राहुल द्रविड़ से बात कर निर्णय करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT