विराट और रोहित के बीच चल रहे मतभेद
विराट और रोहित के बीच चल रहे मतभेद Priyanka Yadav - RE
खेल

विराट और रोहित के बीच चल रहे मतभेद, अब हुआ खुलासा

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों से मतभेद की खबरे चल रही है। ICC विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में जब से भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई है, तब से कोहली और रोहित के बीच मतभेद की खबरें हर दिन सामने आ रही हैं। दोनों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी हस्तक्षेप किया है।

आइये जानते है विवाद

ICC विश्व कप 2019 से जुड़ी हुई यह बात सामने आई थी कि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को विश्व कप में अधिक मैच नहीं खिलाए जाने को लेकर दोनों के बीच टकराव पैदा हो या था लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। विराट -रोहित के बीच इन मतभेदों में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह को भी शामिल कर लिया गया था। यह खबरें बराबर आ रही थीं कि, इन खिलाड़ियों की पत्नियां सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों को अनफॉलो कर रही हैं।

कप्तान से जब टीम में मतभेद के बारे में सवाल पूछा गया तो-

उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में मैंने भी ऐसा सुना है। लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि यदि टीम के अंदर माहौल अच्छा नहीं होता तो पिछले वर्षाें में हम हर फार्मेट में वैसा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसा हम लगातार कर रहे हैं। ड्रैसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है और यही वजह है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता बनी हुई है।

विंडीज सीरीज के लिए रवाना होने से पहले कप्तान-कोच ने खबरों को कहा बकवास

विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ विवाद की खबरों की पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है विराट ने विंडीज़ दौर रवाना होने से पहले कोच रवि शास्‍त्री के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा हैं -इस तरह की खबरें भी मुझसे बाहर से सुनाई पड़ती है। हम लगभग 10 साल से साथ खेल रहे है और जैसी खबरें मुझे चल रही है वैसा कुछ नहीं हुआ है। उनके अलावा कोच रवि शास्‍त्री ने इन खबरो को नकारा और बकबास करार दिया है।भारतीय टीम का विंडीज़ दौर 3 अगस्‍त से शुरू होगा। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की टी-20, 3 मैचों की वनडे और और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है।

भारत और वेस्‍टइंडीज का पूरा कार्यक्रम

टी-20

पहला मैच : 3 अगस्त (लॉडरहिल, फ्लोरिडा)

दूसरा मैच : 4 अगस्त (लॉडरहिल, फ्लोरिडा)

तीसरा मैच : 6 अगस्त (प्रोविडेंस स्‍टेडियम, गयाना)

वनडे

पहला मैच : 8 अगस्त (प्रोविडेंस स्‍टेडियम, गयाना)

दूसरा मैच : 11 अगस्त (प्रोविडेंस स्‍टेडियम, गयाना)

तीसरा मैच : 14 अगस्त (पोर्ट ऑफ स्‍पेन, त्रिनिदाद)

टेस्ट

पहला टेस्ट : 22 से 26 अगस्त के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट : 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्सटन जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT