पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने कॉनवे
पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने कॉनवे Social Media
खेल

पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने कॉनवे

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (200) अपने पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले टेस्ट इतिहास के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को हासिल की। कॉनवे की इस शानदार पारी से न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 378 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

कॉनवे अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद रन आउट हो गए। उन्होंने 347 गेंदों का सामना किया और अपनी दोहरी शतकीय पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया। न्यूज़ीलैंड ने कल के तीन विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया। कॉनवे ने 136 और हेनरी निकोल्स ने 46 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिन की पहली सफलता जल्द ही मिल गयी जब मार्क वुड ने निकोल्स को ओली रॉबिन्सन के हाथों कैच करा दिया। निकोल्स ने अपने खाते में 15 रन जोड़े और 175 गेंदों में चार चौकों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।

इस साझेदारी के टूटने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतर लय के साथ गेंदबाजी की और न्यूज़ीलैंड के विकेट जल्दी जल्दी निकाले और मेहमान टीम का स्कोर आठ विकेट पर 317 रन कर दिया। बीजे वाटलिंग एक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम शून्य, मिशेल सेंटनर शून्य और काइल जेमिसन नौ रन बनाकर आउट हुए। टीम साउदी ने आठ रन बनाये और कॉनवे के साथ नौंवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी की। कॉनवे ने आखिरी बल्लेबाज नील वेगनर के साथ आखिरी विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इस साझेदारी के दम पर कॉनवे पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक पूरा करने में कामयाब रहे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने।

कॉनवे दोहरा शतक पूरा करने के बाद दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। वेगनर 21 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण टेस्ट खेल रहे रॉबिन्सन 75 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। मार्क वुड ने 81 रन पर तीन विकेट और जेम्स एंडरसन ने 83 रन पर दो विकेट लिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT