कॉनवे ने शानदार शतक के साथ की साल 2022 की शुरूआत
कॉनवे ने शानदार शतक के साथ की साल 2022 की शुरूआत Social Media
खेल

कॉनवे ने शानदार शतक के साथ की साल 2022 की शुरूआत

News Agency, राज एक्सप्रेस

माउंट मौंगानुई। डेवोन कॉनवे (122) के शानदार शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को 87.3 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शानदार शतक के साथ नए साल की शुरुआत की है। बाएं हाथ के 30 वर्षीय बल्लेबाज कॉनवे ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 122 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वह साल 2022 का पहला शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लाथम को चौथे ओवर में एक रन के स्कोर पर गंवा दिया। लेकिन विल यंग ने कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की मजबूत साझेदारी की। यंग 135 गेंदों में छह चौकों के सहारे 52 रन बनाकर रन आउट हो गए। कॉनवे ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। कॉनवे ने रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन और हेनरी निकोल्स के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। टेलर ने 64 गेंदों पर 31 रन में पांच चौके लगाए जबकि टॉम ब्लंडेल के पारी के 88वें ओवर में 11 रन के स्कोर पर आउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। स्टंप्स के समय निकोल्स 63 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाकर क्रीज पर थे। ब्लंडेल ने 25 गेंदों पर 11 रन में दो चौके लगाए।

बंगलादेश की तरफ से शरीफुल इस्लाम ने 53 रन पर दो विकेट हासिल किए। माउंट मौंगानुई में शनिवार को शुरू हुए टेस्ट मैच में कॉनवे ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सातवीं पारी में दूसरा शतक लगाया। कॉनवे ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर पुल शॉट लगाकर साल 2022 का पहला शतक लगाया। उनकी इस शानदार पारी के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया और बधाई दी। इसका वीडियो न्यूजीलैंड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया। गौरतलब है कि कॉनवे हाथ की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे थे। वह यूएई में इसी साल आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे और इसका बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT