राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आईपीएल कराने को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि भले ही आईपीएल खाली स्टेडियम में हो, लेकिन होना अवश्य चाहिए। 39 वर्षीय हरभजन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण मिलने के बाद टूर्नामेंट का आयोजन जरूर होना चाहिए, क्योंकि इस पर कई लोगों की आजीविका निर्भर करती है।
दर्शक बेहद जरूरी है लेकिन...
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि दर्शक बेहद जरूरी है, लेकिन अगर परिस्थितियों सही ना हो तो बिना दर्शकों के खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा, लेकिन इससे यह सुनिश्चित है कि प्रत्येक प्रशंसक टीवी पर आईपीएल देख पाएगा।
हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आईपीएल में उतरते हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला करते थे।
उन्होंने आगे बताया कि हमें हर चीज के लिए सतर्क रहना होगा और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैच स्थल, टीम होटल, उड़ान आदि की अच्छी व्यवस्था हो, यह कई लोगों की आजीविका का सवाल है। जब भी हालात ठीक होगें। आईपीएल (IPL) का आयोजन होना चाहिए।
मैदान पर उतरने को तड़प रहे हरभजन
हरभजन सिंह ने बताया कि मुझे मैच नहीं खेलने की कमी खल रही है, उम्मीद है कि मैं इस बार सभी मैच खेलूंगा, हर प्रशंसक भी यही चाहता है आईपीएल जल्द से जल्द हो, उम्मीद करता हूं कि आईपीएल होगा, तब तक मुझे अपने आप को फिट रखना होगा।
आप को बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल (IPL) को 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है, 15 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन पर स्थिति स्पष्ट नहीं है, अब देखना यह है कि बीसीसीआई आगे आईपीएल पर क्या फैसला करती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।