Tokyo2020
Tokyo2020 Social Media
खेल

कोरोना वायरस ने डाला टोक्यो ओलंपिक 2020 में खलल, अब 2021 में होगा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आखिर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजन को स्थगित करवाने पर मजबूर कर दिया। कोरोना वायरस के प्रकोप ने आगामी टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित करवा दिया है। कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक के आयोजन पर वैसे ही खतरे के बादल मंडरा रहे थे। कई देशों ने इस आयोजन में खिलाड़ियों को भेजने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद खेल के इस बड़े महाकुंभ को 1 साल के लिए टालने का निर्णय लिया गया है। जिन देशों ने अपने खिलाड़ियों को ना भेजने का फैसला किया था उनमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल थे।

24 जुलाई 2020 से होना था आयोजन

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन इस बार 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच किया जाना था। अब इसको 1 साल के लिए टालने के बाद इसका आयोजन साल 2021 में रखा जाएगा। कोरोना वायरस के चलते अब तक दुनिया में 17000 से ज्यादा जान जा चुकी हैं, इसके चलते यह फैसला सही माना जा रहा है।

जापान के प्रधानमंत्री ने की थी अपील

टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजन को स्थगित करने की अपील जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से की थी, जिस पर आईओसी ने सहमति जताई और खेलों के इस बड़े आयोजन को 1 साल के लिए टालने का फैसला किया।

जापान के प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया था कि, मैंने टोक्यो ओलंपिक खेलों को 1 साल के लिए स्थगित करने की पेशकश की है और आईओसी अध्यक्ष बाक ने इस पर अपनी सहमति दी है।

बता दें कि इससे पहले इंटरनेशनल ओलंपिक संघ को इस खेल आयोजन को स्थगित करने की पेशकश की गई थी, लेकिन कोई भी ठोस कदम ना उठाने के चलते कई देशों ने इसमें अपने खिलाड़ियों को भेजने से इंकर कर दिया था, जिसके बाद आईओसी पर काफी दबाव बन रहा था और अंत में नतीजा यह हुआ कि टोक्यो ओलंपिक 2020 अब 2021 में होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT