कोरोना वायरस का कहर: एमसी मैरीकॉम कर रही घर पर आराम, दिया यह संदेश
कोरोना वायरस का कहर: एमसी मैरीकॉम कर रही घर पर आराम, दिया यह संदेश Social Media
खेल

कोरोना वायरस का कहर: एमसी मैरीकॉम कर रहीं घर पर आराम,दिया यह संदेश

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत की ताबड़तोड़ दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) कोरोना वायरस के चलते सबसे अलग-थलग अपने घर पर रह रही हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वह पूरी दुनिया से अलग-थलग हैं, लेकिन खुश हैं। एमसी मैरीकॉम का कहना है कि खुद को अलग रखकर उन्होंने स्वतंत्रता की नई परिभाषा को जाना है। देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 9000 लोगों की जानें जा चुकी हैं। महाराष्ट्र सरकार और अन्य राज्य सरकारों ने भी कई प्रतिबंध लगा रखे हैं। भारत में अब तक 5 मौत हो चुकी हैं। 200 से ज्यादा लोग इस बुरे वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

एमसी मैरीकॉम अपने घर पर सबसे अलग-थलग

इसी महीने जॉर्डन से लौटी एमसी मैरी कॉम घर पर अकेले सबसे अलग-थलग रह रही हैं। उन्होंने सेल्फ आइसोलेशन का तरीका अपना लिया है। अम्मान में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान उन्होंने कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था।

उन्होंने समाचार पत्र पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि 'मैं घर पर आराम से हूं व्यायाम और फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं। करीब 1 महीने से अपने बच्चों के साथ खेल रही हूं। यह आइसोलेशन का सही तरीका है। मैं सब से यही कहना चाहती हूं कि घबराएं नहीं और संभव हो तो अपने घर पर ही रहें। परिवार के साथ समय बिताएं। मैं इस महीने के अंत तक आइसोलेशन में रहूंगी।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT