Kevin Pietersen Hindi Tweet
Kevin Pietersen Hindi Tweet Social Media
खेल

कोरोना वायरस:इंग्लैंड के पीटरसन का हिंदी ट्वीट पढ़ें,दंग रह जाएंगे

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। देश और दुनिया में कोरोना वायरस से सभी लोग परेशान हो रहे हैं, इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कोरोना वायरस को लेकर हिंदी में ट्वीट कर देशवासियों को जागरूक किया है। उनका ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। केविन पीटरसन भारत से काफी आकर्षित हैं। भारत को लेकर उनका प्रेम इस बात से साफ झलकता है कि वह हिंदी भी सीख रहे हैं और उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दिया है।

यह है केविन पीटरसन का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर लिखा नमस्ते इंडिया हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपनी अपनी सरकार के बात का निर्देश करें और घर मैं कुछ दिनों के लिए रहें, यह समय है होशियार रहने का, आप सभी को ढेर सारा प्यार, मेरे हिंदी के टीचर श्रीवत्स गोस्वामी हैं।

उनके ट्वीट के बाद श्रीवत्स गोस्वामी ने भी उनका जवाब दिया, उन्होंने लिखा कि आप तेजी से सीख रहे हैं और अगली बार हिंदी में बोलकर वीडियो बनाएं।

केविन पीटरसन के ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय अभिनेता सुनील शेट्टी ने उनका धन्यवाद भी दिया।

बताते चलें कि कोरोना वायरस के चलते खेल जगत में कई आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। आईपीएल भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। देशभर में कोरोना वायरस से 5 मौत हो चुकी हैं, साथ ही 200 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT