Thomas Bach, President of the International Olympic Committee
Thomas Bach, President of the International Olympic Committee Social Media
खेल

Covid-19: IOC के अध्यक्ष ने दिए संकेत, ओलंपिक तय समय पर होगा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस से दुनिया भर में लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं, इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने यह बात साफ कर दी है कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन तय समय पर रखा जाएगा।

थॉमस बाक ने बाताया कि आईओसी (IOC) अपने कार्यबल और विश्व स्वास्थ संगठन की सलाह पर काम करेगी। इस बार टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 29 अगस्त 2020 के बीच किया जाना है। अध्यक्ष ने कहा कि खेलों का रद्द होने का सवाल पैदा नहीं होता।

आईओसी के अध्यक्ष ने दिया बयान

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बताया कि हम अलग-अलग परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी ओलंपिक में साढ़े 4 महीने बाकी हैं, अभी खेलों को स्थगित करना जल्दबाजी होगी। फिलहाल तो हमें कार्यबल से कोई सुझाव भी प्राप्त नहीं हुआ है।

बताते चलें कि आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने हालांकि इससे पहले यह बात भी स्वीकार की थी कि स्वास्थ्य सबसे ऊपर है और आईओसी वित्तीय हितों को ध्यान में रखकर कोई फैसला नहीं करेगा। उन्होंने कहा हमें नहीं पता कि यह कितना लंबा चलेगा, लेकिन हम चाहते हैं कि इन सब से बाहर आकर आखिरी छोर पर ओलंपिक की मशाल रोशन हो।

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में अब तक 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में अब तक कुल 2 लाख 44 हजार से ऊपर मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी इस महामारी से 5 मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT