Covid-19: हालात ठीक होंगे, तभी आईपीएल संभव होगा: रोहित शर्मा
Covid-19: हालात ठीक होंगे, तभी आईपीएल संभव होगा: रोहित शर्मा Social Media
खेल

Covid-19: हालात ठीक होंगे, तभी आईपीएल संभव होगा: रोहित शर्मा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि आईपीएल (IPL) के लिए तब तक इंतजार संभव है जब तक की कोरोना महामारी के कारण चल रहे हालातों में सुधार नहीं होता। इस साल आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन इस समय आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है, फिलहाल भारत 21 दिन के लॉकडाउन में जी रहा है, आईपीएल का 13वां संस्करण इस वक्त अधर में लटका हुआ है।

हालात ठीक होंगे, तभी आईपीएल संभव

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल को लेकर कहा कि हमें सबसे पहले देश के बारे में सोचना होगा, पहले स्थिति बेहतर होनी चाहिए फिर हम आईपीएल के बारे में बात कर सकते हैं, पहले जीवन को सामान्य होने देना आवश्यक है।

आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर यूज़वेंद्र चहल से बातचीत के दौरान इस बात का जवाब दे रहे थे।

बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों के 700 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 17 लोगों की जान जा चुकी है। विश्व स्तर पर कोरोना वायरस करीब 5 लाख लोगों को चपेट में ले चुका है और करीब 22,000 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT