Ravi Shastri
Ravi Shastri  Social Media
खेल

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट टीम को मिला आराम,शास्त्री बोले सही है

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश की स्थिति थम सी गई है, इन हालातों में खेल जगत पूरी तरह शांत है। कई खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। सभी खिलाड़ी घर में रहकर अपने परिवार जनों के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस तरह का आराम भारतीय टीम के लिए अच्छा है। रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के साथ हमेशा मौजूद रहे हैँ और उनका भी पूरे साल का शेड्यल काफी व्यस्त रहा।

कोरोना वायरस ने बिगाड़ दिया सभी खेलों का शेड्यूल

कोरोना वायरस महामारी के बीच देश और दुनिया में कई बड़े खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। इसका गहरा असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। आईपीएल जैसे बड़े आयोजन को अभी टाल दिया गया है, जिस पर संशय बना हुआ है।

रवि शास्त्री ने कहा कि आराम करना बुरी बात नहीं हो सकती, क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के अंत में खिलाड़ियों की मानसिक थकान, शारीरिक फिटनेस और चोटों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और नसीर हुसैन के सामने अपना पक्ष रखा।

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी समय का उपयोग कर खुद को फिर से सक्रिय लेगें। खासकर न्यूजीलैंड दौरे के बाद जहां भारत ने पांच T20 मुकाबले, तीन वनडे और दो टेस्ट खेले, पिछले 10 महीने में हमने लगातार खूब क्रिकेट खेला है।

घर पर बिताने के लिए काफी कम समय ही मिला

कोच रवि शास्त्री ने ऐसे हालातों में कहा कि मेरे जैसे लोग और कुछ अन्य स्टाफ पिछले साल 23 मई को विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना हुए, तब से लेकर अब तक 10 से 11 दिन ही हमने घर पर बिताए, कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूपों में मैदान पर उतरे, आप सोच सकते हैं कि उनकी हालत क्या होगी।

उन्होंने कहा हमने काफी यात्रा की विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की यात्रा की फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लंबी घरेलू सीरीज खेली, जिसके बाद न्यूजीलैंड का भी दौरा था।

उन्होंने आखिर में कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में सब घर पर समय बिता रहे हैं, सभी खिलाड़ियों के लिए यह वक्त बिताना कठिन है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए अच्छा भी है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 18 लोगों की जान जा चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT