आईपीएल पर बन गई बात, जाने बीसीसीआई का यह बड़ी संभावना भरा संकेत
आईपीएल पर बन गई बात, जाने बीसीसीआई का यह बड़ी संभावना भरा संकेत Social Media
खेल

आईपीएल पर बन गई बात, जाने बीसीसीआई का यह बड़ी संभावना भरा संकेत

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में फैल रही वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल (IPL 2020) का होना थमा हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के 13वें संस्करण को लेकर काफी उत्सुक हैं। इसे लेकर बीसीसीआई का नया अपडेट प्राप्त हुआ है, जिसमें पता चला है कि बीसीसीआई सितंबर माह के आखिरी हफ्ते में आईपीएल को कराने का फैसला ले सकता है। आईपीएल अगर इस महीने में तय हुआ तो 25 सितंबर से 1 नवंबर के बीच होगा। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह तभी संभव होगा, जब देश महामारी से जंग जीत जाएगा और मामले ना के बराबर हो जायेंगे।

बीसीसीआई के सूत्र ने दी जानकारी

बीसीसीआई के सूत्रों से पता चला है कि इस पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई, आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के बीच की तारीखों के बारे में सोच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इस पर कहना जल्दबाजी होगी। अभी काफी कुछ ठीक होना बाकी है।

25 सितंबर से हो सकता है आईपीएल

संभावनाओं को लेकर असमंजस में बीसीसीआई के अधिकारी ने यह बात भी मानी कि 25 सितंबर से 1 नवंबर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन हो सकता है। इसके बारे में बीसीसीआई सोच रहा है। आईपीएल को लेकर रणनीति तो बनाई जा रही है, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा, जब महामारी से निजात मिल पाएगी और सरकार इसके लिए मंजूरी देगी।

आईपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने दी यह जानकारी

जब आईपीएल को लेकर फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में सितंबर माह के अंत से नवंबर तक रणनीति बनाई जा रही है। जिसका कारण यह है कि लीग शुरू होने के लिए 1 महीने पहले योजना बनाना जरूरी होगा।

उन्होंने बताया कि हां हमें बताया गया है कि इन तारीखों को देखकर रणनीति बनानी चाहिए। हम सभी बात को ध्यान में रखकर नीतियां बना रहे हैं, लेकिन अंत में सब कुछ स्थितियों पर निर्भर होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि हमें उम्मीद है कि सरकार इस तरह से काम कर रही है कि सब कुछ ठीक होगा।

एक अन्य अधिकारी द्वारा कहा गया कि हमें समय सीमा के बारे में बताया गया, लेकिन अभी मैच कहां और कैसे होंगे इसके बारे में तय नहीं हुआ है। हमें इन चीजों को अपनी तैयारी के अगले कदम के रूप में देखना चाहिए, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी आएंगे और हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि महामारी को लेकर सरकार ने जो नियम बनाए हैं, उनका पालन हो।

इन अधिकारियों का मानना है कि समय के साथ चीजे और साफ हो जाएंगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में आईपीएल शुरू करने के लिए तैयारी हम अगस्त माह से ही शुरू कर देंगे। लेकिन आईपीएल के मामले के बीच T20 विश्व कप बीच में रोड़ा ना बने, जो कि ऑस्ट्रेलिया में 18 से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। अगर T20 विश्व कप स्थगित हो गया तो यह मामला तय हो सकता है कि आईपीएल हो। जिस तरह से टी-20 विश्व कप के स्थगित होने की बात चल रही है, उससे लगता है कि आईपीएल को लेकर यह योजना काम आ सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT