Old Trafford Cricket Stadium
Old Trafford Cricket Stadium Social Media
खेल

इंग्लैंड के इस मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लौट सकते हैं दर्शक

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के एक क्रिकेट मैदान में दर्शकों के आने की अनुमति को लेकर बात चल रही है। इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Stadium) पर वैश्विक महामारी के बाद खेल शुरू होने पर मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी की योजना बना रही है। इस संबंध में लंकाशायर क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल गिडने का मानना है कि 26000 की दर्शक क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम कम से कम 2000 दर्शकों के साथ क्रिकेट करवा सकता है। इसे लेकर अनुमति भी दी जा सकती है।

इस वक्त इंग्लैंड में क्या हालात है

मौजूदा दौर की बात करें तो इंग्लैंड में सरकार द्वारा बड़ी रोक लगाई गई है, सभी खेल आयोजन रद्द हैं, साथ ही अभ्यास को लेकर भी अभी रोक लगी हुई है। इंग्लैंड में खेल आयोजनों की शुरुआत जुलाई-अगस्त के बाद ही हो सकती है। इसे लेकर अधिकारी डेनियल गिडने ने कहा कि हम अगस्त के आखिरी या सितंबर में दर्शकों के बिना घरेलू क्रिकेट की शुरुआत कर सकते हैं। हम सीमित दर्शकों के साथ ऐसा कर सकते हैं।

अगर इन अधिकारी की बात मानी जाए तो कम क्षमता के साथ दर्शकों के आने की मौजूदगी से क्रिकेट फिर शुरू किया जा सकता है।

सकारात्मक होना भी जरूरी

अधिकारी डेनियल गिडने ने आगे की जानकारी में कहा कि कई बार आप नकारात्मक सोचने लगते हैं, लेकिन जब मैं ऐसी बात कर रहा हूं तो मैं सकारात्मक सोच की तरफ हूं, मैं ऐसी बात नहीं कह रहा हूं जो सुरक्षा के लिहाज से मुमकिन ना हो पाए।

आपको बताता है कि फिलहाल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का कहर दुनिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंग्लैंड में भी हालत काफी नाजुक है, सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द महामारी पर काबू पाया जा सके और खेल जगत को पटरी पर लाया जा सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT