क्रिकेट : अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे से कराया फॉलोऑन
क्रिकेट : अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे से कराया फॉलोऑन Social Media
खेल

क्रिकेट : अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे से कराया फॉलोऑन

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। राशिद खान (138 रन पर चार विकेट) और आमिर हम्जा (73 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 287 रन पर ढेर कर फॉलोऑन झेलने के लिए मजबूर कर दिया। जवाब में जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिये हैं और उसे अभी पारी की हार से बचने के लिए अभी 208 रन बनाने हैं।

अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 545 रन का विशाल स्कोर बना कर अपनी पारी घोषित की थी जिम्बाब्वे ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 287 रन पर समाप्त हो गई। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 85 और मसवायरे ने 65 रन बनाए। हालांकि पहली पारी में कसुजा और मेसवुरे के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद सिकंदर राजा और तारिसई मुसाकांदा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन राशिद ने इन दोनों खिलाड़ियों को आउट कर जिम्बाब्वे को संभलने का ज्यादा देर मौका नहीं दिया।

जिम्बाब्वे की पारी में सिकंदर ने 129 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 85, मेसवुरे ने 143 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 65, कसुजा ने 41, मुसाकांदा ने 41 और विकेटकीपर बल्लेबाज रेगिस चाकाब्वा ने 33 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद और हम्जा के अलावा सैयद शिरजाद ने दो विकेट लिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT