क्रिकेट : नजमुल हुसैन के नाबाद शतक से बांग्लादेश मजबूत
क्रिकेट : नजमुल हुसैन के नाबाद शतक से बांग्लादेश मजबूत Social Media
खेल

क्रिकेट : नजमुल हुसैन के नाबाद शतक से बांग्लादेश मजबूत

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। नजमुल हुसैन शंटो (नाबाद 126) के शानदार शतक और उनकी तमीम इकबाल (90) के साथ दूसरे विकेट के लिए 144 रन तथा कप्तान मोमिनुल हक (नाबाद 64) के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 रन की शतकीय साझेदारियों की बदौलत बंगलादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में दो विकेट पर 302 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

नजमुल ने अपने करियर का पहला शतक बनाया। उन्होंने 288 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर सैफ हसन के खाता खोले बिना पगबाधा हो जाने के बाद नजमुल ने तमीम के साथ बंगलादेश की पारी को संभाला। तमीम जब अपने शतक से 10 रन दूर थे कि विश्व फर्नांडो ने उन्हें आउट कर दिया। तमीम ने 101 गेंदों पर 90 रन में 15 चौके लगाए।

नजमुल ने इसके बाद अपने कप्तान मोमिनुल के साथ एक और बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मोमिनुल ने 150 गेंदों पर नाबाद 64 रन में छह चौके लगाए। इस तरह बंगलादेश ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट पर 302 रन बना लिए है। मेजबान श्रीलंका की तरफ से बांग्लादेश के दोनों विकेट विश्वा फर्नांडो ने ही लिए है। विश्वा फर्नांडो ने 17 ओवर में 61 रन देकर 2 विकेट लिए है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT