क्रिकेट: शिखर के विस्फोटक शतक से जीती दिल्ली, उम्मीदें कायम
क्रिकेट: शिखर के विस्फोटक शतक से जीती दिल्ली, उम्मीदें कायम Social Media
खेल

क्रिकेट: शिखर के विस्फोटक शतक से जीती दिल्ली, उम्मीदें कायम

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (153) के विस्फोटक शतक से दिल्ली ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में महाराष्ट्र को शनिवार को तीन विकेट से हराकर ग्रुप डी से विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं जबकि मुंबई 16 अंकों के साथ इस ग्रुप में शीर्ष पर है। हर ग्रुप से शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में स्थान मिलना है। महाराष्ट्र ने 50 ओवर में सात विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि दिल्ली ने 49.2 ओवर में सात विकेट पर 330 रन बनाकर मैच जीत लिया।

शिखर ने 118 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 153 रन की मैच विजयी पारी खेली। उनके जोड़ीदार ध्रुव शौरी ने 75 गेंदों में सात चौकों की मदद से 61रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। शिखर जब 44वें ओवर में पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 298 रन पहुंच चुका था। नीतीश राणा ने 27 , क्षितिज शर्मा ने 36 और ललित यादव ने नाबाद 18 रन बनाये। कप्तान प्रदीप सांगवान सात रन पर नाबाद रहे। महाराष्ट्र की तरफ से सत्यजीत बछव ने 68 रन पर तीन विकेट लिए।

इससे पहले महाराष्ट्र की पारी में केदार जाधव ने 86 और अजीम काजी ने 91 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सांगवान ने 61 रन पर दो और ललित यादव ने 69 रन पर तीन विकेट लिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT