क्रिकेट : अगले साल भारत का न्यूजीलैंड दौरा हो सकता है स्थगित
क्रिकेट : अगले साल भारत का न्यूजीलैंड दौरा हो सकता है स्थगित Social Media
खेल

क्रिकेट : अगले साल भारत का न्यूजीलैंड दौरा हो सकता है स्थगित

News Agency

नई दिल्ली। भारत का न्यूजीलैंड में तीन वनडे खेलने का दौरा मार्च 2022 से उसी साल के अंत तक स्थगित होने की संभावना जताई जा रही है। न्यूजीलैंड सरकार ने अपने प्रबंधित आइसोलेशन और क्वारंटीन सुविधा (एमआईक्यू) का उल्लेख किया जो कोविड महामारी के चलते देश में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। इसमें अगले साल होने वाले महिला विश्व कप की टीमों के अलावा बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और साउथ अफ़्रीका के पुरुष टीमों का नाम शामिल है लेकिन भारत का नहीं।

'स्टफ़' नामक एक वेबसाइट के अनुसार भारत का दौरा 2022 के अंत में आयोजित किया जा सकता है। बांग्लादेश दिसंबर से जनवरी के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगा और एमआईक्यू के अनुसार उनकी टीम के 35 सदस्य न्यूजीलैंड जा पाएंगे।

ठीक उसी तरह नीदरलैंड्स, जिन्हें जनवरी और फरवरी के बीच तीन वनडे खेलना था, अब 35 सदस्यीय टीम के साथ मार्च 2022 में दौरा करेगा। उससे पहले साउथ अफ़्रीका फरवरी से दो टेस्ट और तीन टी20 खेलने 35 सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड जा सकेगा।

4 मार्च को शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए जनवरी-फरवरी से ही एमआईक्यू में 181 लोगों के लिए स्थान रखा गया है। एमआईक्यू आम तौर पर सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही लागू किया जाता है ताकि टीमों को आइसोलेशन और कोविड संक्रमित पाए जाने पर क्वारंटीन के बाद अभ्यास का अवसर दे।

न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के खिलाड़ी, जो फ़लिहाल 18 सालों के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहें हैं, और इसके बाद यूएई में आईपीएल और टी20 विश्व कप में शामिल होने के बाद भारत खेलने के लिए जाएंगे। उन्हें भी एमआईक्यू के तहत देश लौटने पर नियमों का पालन करना पड़ेगा। एमआईक्यू में कुल 77 व्यक्तियों को अक्टूबर से दिसंबर तक स्थान मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT