क्रिकेट : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज 3-1 से जीती
क्रिकेट : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज 3-1 से जीती Social Media
खेल

क्रिकेट : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज 3-1 से जीती

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। फखर जमान की 60 रन की शानदार पारी और निचले बल्लेबाज मोहम्मद नवाज के नाबाद 25 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को चौथे और अंतिम टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली। पाकिस्तान ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। पाकिस्तान ने पहला टी -20 गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते और यह सीरीज भी अपने नाम की।

दक्षिण अफ्रीका ने रैसी वान डेर डुसेन के 36 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से बने 52 रन और जानेमन मलान के 33 रनों की बदौलत 19.3 ओवर में 144 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका एक समय दो विकेट पर 109 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसने 35 रन जोड़कर शेष सात विकेट गंवा दिए। हसन अली ने 40 रन पर तीन विकेट , फहीम अशरफ ने 17 रन पर तीन विकेट और हारिस रउफ ने 17 रन पर दो विकेट निकाले।

पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर मोहम्मद रिजवान को पारी की दूसरी गेंद पर ही गंवाया लेकिन कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की शानदार साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने 37 रन जोड़कर अपने छह विकेट गंवा दिए और वह 129 रन पर सात विकेट गंवा कर संकट में फंस गया। लेकिन मोहम्मद नवाज ने 21 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जमकर नाबाद 25 रन बनाये और पाकिस्तान को एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। फहीम अशरफ को प्लेयर ऑफ द मैच और बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT