क्रिकेट : रॉस टेलर बंगलादेश के खिलाफ पहले वनडे से हुए बाहर
क्रिकेट : रॉस टेलर बंगलादेश के खिलाफ पहले वनडे से हुए बाहर Social Media
खेल

क्रिकेट : रॉस टेलर बंगलादेश के खिलाफ पहले वनडे से हुए बाहर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। टेलर की जगह ऑलराउंडर मार्क चापमैन को टीम में शामिल किया गया है। टेलर को प्लंकेट शील्ड में सेंट्रल स्टेग और वेलिंगटन फायरबर्डस के बीच हुए मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि टेलर चोट से जल्द उबर जाएंगे और सीरीज के बाकी दो मुकाबलों में खेलने के लिए फिट होंगे। स्टेड ने कहा, टेलर के लिए दुख की बात होगी कि सीरीज से ठीक पहले वह चोटिल हो गए। यह मामूली चोट है और हमें उम्मीद है कि कुछ दिन आराम और रिहेबिलिटेशन के बाद वह क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे मैच से पहले फिट हो जाएंगे।

न्यूजीलैंड और बंगलादेश के बीच डुनेडिन के यूनीवर्सिटी ओवल में 20 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में 23 मार्च और तीसरा तथा अंतिम वनडे 26 मार्च को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में होगा। विश्व कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड की यह पहली सीरीज है।

रॉस टेलर का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:

कुल टेस्ट मैच - 105 (अर्धशतक - 34,शतक - 19,दोहरा शतक - 3,विकेट - 2)

कुल एकदिवसीय मैच - 232 (अर्धशतक - 51,शतक - 21,दोहरा शतक - 0,विकेट - 0)

कुल T20 मैच - 102 (अर्धशतक - 7,शतक - 0,दोहरा शतक - 0,विकेट - 0)

रॉस टेलर आईपीएल में:

कुल मैच - 55 (अर्धशतक - 3,शतक - 0,दोहरा शतक - 0,विकेट - 0)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT