Gautam Gambhir Said this is the Real Face of Pakistan.
Gautam Gambhir Said this is the Real Face of Pakistan.  Social Media
खेल

दानिश कनेरिया और शोएब अख़्तर के खुलासे के बाद गंभीर का भड़काऊ बयान

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) कल से चर्चा में हैं। पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर ने पाकिस्तानी टीम में रहते हुए बहुत बार दुर्व्यवहार झेला है। उनके हिंदू होने को लेकर शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कल शाम एक बयान दिया, इसके बाद से ही यह चर्चा बड़ी खास हो गई, इसे लेकर राजनीतिक बातें भी होने लगी हैं, इसी बीच दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी बयान दे डाला, वह इस बात को लेकर इतना भड़क गए कि, उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान का सच सामने आ चुका है। उन्होंने इस तरह के मामले को शर्मनाक बताया है, साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान का यही असली चेहरा है।

हमारे देश में मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ी रहे हैं

हमारे देश में मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने भारत के लिए कप्तानी कर भारत को विजय बनाया और वहां पाकिस्तान में ऐसी बातें सामने आती हैं, यह शर्मनाक है। उनके पास खिलाड़ियों के तौर पर इमरान खान जैसे खिलाड़ी हैं, जो कि देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फिर भी उनके देश में खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार होना सही नहीं है।

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 मैच खेले हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार होना शर्मनाक है।

दानिश कनेरिया ने लगाई मदद की गुहार

दानिश कनेरिया ने बयान देते हुए कहा था, कि मुझे पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ियों का साथ चाहिए, देश के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मेरी मदद करें, मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं, मुझे क्रिकेट से जुड़े सभी अधिकारियों और बाकी देशों से भी मदद की जरूरत है, मुझे इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने का काम करिए।

इससे पहले शोएब अख्तर के बयान के बाद क्रिकेट जगत में चर्चा चल रही थी, क्योंकि उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तानी क्रिकेटर दिनेश कनेरिया के साथ हिंदू होने के कारण दुर्व्यवहार हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT