डेविड-ग्रीन को लेनी होगी पोलार्ड-पांड्या की जगह : हरभजन सिंह
डेविड-ग्रीन को लेनी होगी पोलार्ड-पांड्या की जगह : हरभजन सिंह Social Media
खेल

डेविड-ग्रीन को लेनी होगी पोलार्ड-पांड्या की जगह : हरभजन सिंह

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स की सफलता के लिये टिम डेविड को कीरन पोलार्ड की कमी पूरी करनी होगी, जबकि कैमरन ग्रीन को हार्दिक पांड्या जैसा किरदार निभाना होगा।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स आयोजित आईपीएल ट्रॉफी टूर में कहा, "वे (मुंबई) सफल होंगे यदि टिम डेविड वही कर सकते हैं जो पोलार्ड कर रहे थे, और ग्रीन वह करें जो हार्दिक कर रहे थे। हां, उनमें काबिलियत है लेकिन आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है कि अगर आप पहले दिन से अच्छा प्रदर्शन करें तो आपका सीजन अच्छा रहेगा। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते तो आपके लिये चीजें मुश्किल हो सकती हैं।"

गौरतलब है कि पोलार्ड और पांड्या पिछले कुछ आईपीएल सत्रों में मुंबई के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे। पिछले साल पांड्या के गुजरात टाइटन्स में जाने और पोलार्ड की फॉर्म खराब होने के बाद मुंबई ने साल 2022 में संघर्ष किया। टिम डेविड ने सीजन के अंत में कुछ अच्छी पारियां खेलीं लेकिन मुंबई 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे रही।

हरभजन ने उम्मीद जताई कि डेविड और ग्रीन की जोड़ी के अच्छे प्रदर्शन से पांच बार की चैंपियन मुंबई एक बार फिर पुराने रंग में लौट सकती है।

स्टार के इस ट्रॉफी टूर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी को शिवाजी पार्क, आरडी नेशनल कॉलेज और वानखेड़े स्टेडियम सहित मुंबई की प्रतिष्ठित जगहों पर प्रशंसकों के बीच ले जाया गया। स्टार ने बताया कि अगले हफ्ते इसी तरह के ट्रॉफी टूर का आयोजन विशाखापट्टनम और चेन्नई में किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT