डेविड की तूफानी पारी से नामीबिया छह विकेट से जीता
डेविड की तूफानी पारी से नामीबिया छह विकेट से जीता Social Media
खेल

डेविड की तूफानी पारी से नामीबिया छह विकेट से जीता

Author : News Agency

अबू धाबी। ऑलराउंडर डेविड वीस (66) की तूफानी पारी की बदौलत नामीबिया ने यहां बुधवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के ग्रुप ए के क्वालीफायर मैच में नीदरलैंड को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ नामीबिया ने महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए हैं, हालांकि अंक तालिका में फिलहाल वह तीसरे स्थान पर ही है।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे नीदरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में नामीबिया ने 19 ओवर में चार विकेट गंवाते हुए 166 रन बना कर मैच जीत लिया। डेविड वीस इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 40 गेंदों पर 66 रन की आतिशी पारी खेली। जेजे स्मिथ ने अंत में उनके साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और एक ओवर शेष रहते हुए टीम को जीत दिलाई। दोनों नाबाद रहे। स्मिथ ने दो चौकों के सहारे आठ गेंदों पर 14 रन बनाए। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 22 गेंदों पर 32 रन बनाए।

बल्लेबाजी की तरह नीदरलैंड गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाया। फ्रेड क्लासेन और पीटर सीलार ने क्रमश: चार ओवर में 14 रन देकर एक और दो ओवर में आठ रन देकर एक विकेट शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनके अलावा कोई भी गेंदबाजी प्रभावी नहीं रहा। सभी ने काफी रन लुटाए। इससे पहले बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स ने अंत में 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़ा।

नामीबिया की तरफ से गेंदबाजी में जान फ्रिलिंक दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा डेविड वीस ने एक विकेट लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT