दूसरे खिलाड़ी की जगह लेना डिविलियर्स को अच्छा नहीं लगा : मार्क बाउचर
दूसरे खिलाड़ी की जगह लेना डिविलियर्स को अच्छा नहीं लगा : मार्क बाउचर Social Media
खेल

दूसरे खिलाड़ी की जगह लेना डिविलियर्स को अच्छा नहीं लगा : मार्क बाउचर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने खुलासा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टी-20 टीम में एक खिलाड़ी का स्थान छिनने से चिंतित होने के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी की योजना रद्द की है।

समझा जाता है कि डिविलियर्स और बाउचर इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभावित वापसी की योजनाओं पर नियमित रूप से चर्चा कर रहे थे। टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें टी-20 टीम में शामिल करने की मांग हाल ही में स्थगित आईपीएल में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद तेज हो गई थी, हालांकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को पुष्टि की कि डिविलियर्स का अपना संन्यास बरकरार रखने का फैसला अंतिम है।

टीम के प्रमुख एवं डिविलियर्स के पूर्व टीम सदस्य बाउचर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, '' अनुभवी क्रिकेटर इस बात से खुश नहीं थे कि एक खिलाड़ी जो हाल के दिनों में टीम के साथ रहा है, उसे टीम में जगह के लिए मशक्कत करनी पड़े। वह किसी अन्य खिलाड़ी की जगह नहीं छीनना चाहते। यह डिविलियर्स का फैसला है, जिसका मैं सम्मान करता हूं। दुर्भाग्यवश वह अब टीम में शामिल होने की योजनाओं में नहीं हैं। मुझे लगता है कि हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि वह अभी भी सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। विश्व क्रिकेट में उनके जैसा सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी नहीं है।"

2018 से चल रही इन अटकलों के खत्म होने के साथ ही बाउचर अब आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, '' दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए एक मजबूत टीम चुनी है, जहां वह टेस्ट और टी-20 मुकाबले खेलेगी। एक कोच के रूप में मुझे टीम के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लाने की कोशिश करने की जरूरत थी। डिविलियर्स किसी भी वातावरण और परिस्थिति में ऊर्जा बढ़ाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उनके तर्क का सम्मान करता हूं।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT