गत चैंपियन मेदवेदेव यूएस ओपन से बाहर
गत चैंपियन मेदवेदेव यूएस ओपन से बाहर Social Media
खेल

गत चैंपियन मेदवेदेव यूएस ओपन से बाहर

News Agency

न्यूयॉर्क। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने बड़े उलटफेर में यूएस ओपन के गत चैंपियन डेनिल मेदवेदेव को चौथे दौर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। किर्गियोस ने आर्थर ऐश स्टेडियम में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मेदवेदेव को 7-6 (11), 3-6, 6-3, 6-2 से मात देकर पहली बार यूएस ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है। किर्गियोस सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 27 वर्षीय केरन खचानोव का सामना करेंगे।

23वीं सीड किर्गियोस ने मेदवेदेव के खिलाफ 3-1 की बढ़त के साथ मैच में प्रवेश किया था, लेकिन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी ग्रैंड स्लैम आयोजन में मेदवेदेव को हराना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। अंतत:, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दो घंटे और 53 मिनट के बाद टॉप सीड मेदवेदेव पर अपनी चौथी जीत दर्ज की। यूएस ओपन में मात खाने के कारण मेदवेदेव एटीपी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा देंगे। उनकी इस पराजय के बाद राफेल नडाल, कार्लोस अल्कराज या कैस्पर रूड में से कोई एक नंबर-एक बन सकता है।

वहीं एक अन्य मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के 7वें नंबर के रूड ने 6-1, 6-2, 6-7 (4), 6-2 से जीत दर्ज की और 13वें स्थान पर रहे। इटली के सीड माटेओ बेरेटिनी ने स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 3-6, 7-6 (2), 6-3, 4-6, 6-2 से मात दी। मौटेट ने एक बड़े टूर्नामेंट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वह क्वॉलीफाइंग दौर में चीन के वू यिबिंग से हार गए, लेकिन फिर भी मुख्य ड्रॉ में बने रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT