DC vs GT
DC vs GT Raj Express
खेल

DC vs GT: लय में आई दिल्ली, गुजरात से यहां हुई चूक

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • मोहित शर्मा ने फेंका IPL का सबसे महंगा स्पेल।

  • ऋषभ पंत को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

  • गुजरात को आखिरी गेंद में बनाने थे 5 रन।

IPL, DC vs GT: IPL में दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की। पिछले मैच में हैदराबाद से हारने के बाद, दिल्ली लय में आती दिख रही हैं। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। मैच को आखिरी गेंद तक ले जाने के बाद भी गुजरात की टीम 4 रनों से मैच गवां बैठी। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स देखने को मिले-

ऋषभ पंत को दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली की जीत का मुख्य कारण बनी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 43 गेंदों में आई 88 रनों की पारी। इस पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। चोट के बाद, अब ऋषभ का खेल और निखरा हुआ दिखाई दे रहा है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' से भी नवाजा गया। इसी के साथ ऋषभ इस सीजन 2 बार POTM जीतने वाले इकलौते विकेटकीपर और कप्तान बन गए।

ऋषभ के अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी 43 गेंदों में 66 रन बनाकर दिल्ली को 224 के स्कोर तक पहुंचाया। पावरप्ले में ही 3 विकेट गिर जाने के बाद, दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ने दिल्ली को संभला। वहीं गुजरात दबाव बनाने में असफल रही।

Rishabh Pant को 'प्लेयर ऑफ द मैच'

मोहित शर्मा ने फेंका IPL का सबसे महंगा स्पेल

गुजरात टाइटंस के सबसे जरूरी गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharm) ने इस मैच में IPL का सबसे महंगा स्पेल फेंक दिया। उन्होंने 4 ओवर में 73 रन दिये। इसमें से 31 रन तो मोहित के आखिरी ओवर में ही आए। इसकी बदौलत ही दिल्ली की टीम इतने विशाल स्कोर तक पहुंच पाई। इससे पहले IPL का सबसे महंगा ओवर बसिल थंपी ने 70 रन का फेंका था।

आखिरी गेंद पर हारी गुजरात

गुजरात की तरफ से DC vs GT मैच को जीतने के लिए आखिरी गेंद तक कोशिश की गई। कप्तान शुभमन गिल के दूसरे ही ओवर में आउट हो जाने के बाद, पहले साई सुदर्शन (39 गेंदों में 65 रन) और फिर डेविड मिलर (23 गेंदों में 55 रन) ने टीम को संभाला। आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। 5 गेंदों में राशिद खान ने 14 रन बना भी लिये थे, पर आखिरी गेंद पर वे अपनी टीम को नहीं जीता पाए। इसी के साथ गुजरात दिल्ली से इस सीजन दूसरी बार हार गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT