न्यूजीलैंड टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल यह अफ्रीकी बल्लेबाज
न्यूजीलैंड टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल यह अफ्रीकी बल्लेबाज Social Media
खेल

न्यूजीलैंड टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल यह अफ्रीकी बल्लेबाज

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीकी देश में जन्मे डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में जगह मिल गई है। देश में 3 साल बिताने के अनिवार्य नियम के पहले ही उन्हें अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गेविन लार्सन का मानना है कि उनके जबरदस्त फॉर्म को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 28 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस बल्लेबाज को हालांकि अगस्त तक टीम में चयन की पात्रता हासिल नहीं होगी, लेकिन वह न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित क्रिकेटरों में शामिल तीन नए खिलाड़ियों में से एक नया चेहरा है।

इन दो खिलाड़ियों को मिली एलीट वर्ग में जगह

भारतीय टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर काइल जैमिसन को एलीट ग्रुप में शामिल किया गया, इसके अलावा स्पिनर एजाज पटेल को भी एलिट ग्रुप में रखा गया है, साथ ही कोलिन मुनरो और जीत रावल को सूची से बाहर कर दिया गया है। जबकि टॉड एस्टल ने जनवरी माह में संन्यास ले चुके हैं।

साल 2017 से है न्यूजीलैंड में डेवोन कॉनवे

जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने साल 2017 में न्यूजीलैंड में अपना कदम रखा था। जिसके बाद वह तीनों प्रारूपों में जबरस्त प्रदर्शन करते रहे, जिसका इनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन्हें दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर जब वह टीम में चयन की पात्रता हासिल करेंगे, तो वह टेस्ट बल्लेबाजी और सीमित ओवरों में उनकी होड़ में शामिल मुनरो को जगह मिलने पर सवाल पैदा होगा।

टीम के कोच ने कही यह बात

न्यूजीलैंड टीम के कोच गेविन लार्सन ने कहा कि डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के पिछले 2 सत्र में तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन को देखकर प्रभावित हैं और इस प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वह बल्लेबाजी में बहुत बड़ा विकल्प हैं।

न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:

टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशाम, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, केन विलियमसन, विल यंग

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT