धोनी पहले भी हमारे लिए एक मेंटॉर ही थे और आगे भी रहेंगे : विराट
धोनी पहले भी हमारे लिए एक मेंटॉर ही थे और आगे भी रहेंगे : विराट Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

धोनी पहले भी हमारे लिए एक मेंटॉर ही थे और आगे भी रहेंगे : विराट

Author : News Agency

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप 2021 से ठीक पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बातचीत में एमएस धोनी के टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ने को शानदार बताया और कहा कि जब धोनी युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे तो वह लाजवाब होगा और इससे ज्यादा अच्छा युवाओं के लिए और कुछ नहीं हो सकता।

विराट ने कहा, धोनी खुद भी एक बार फिर टीम के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं और पहले भी वह जब हमारे साथ खेला करते थे तो भी हम सभी के लिए वह मेंटॉर ही थे। धोनी का मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ जुड़ना खासतौर से उन युवाओं के लिए बहुत अच्छा है जो इससे पहले इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहे हैं। खेल के दौरान जब धोनी युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे तो वह बेहतरीन होगा और इससे ज्यादा अच्छा युवाओं के लिए और कुछ नहीं हो सकता। धोनी जब भी किसी टीम में लीडरशिप की भूमिका में रहते हैं तो उसका कैसा और कितना फ़ायदा मिलता है ये किसी से छुपा नहीं है। इसलिए उनको टीम में दोबारा पाकर मैं बेहद खुश हूं और इसका असर पूरी टीम के मनोबल पर पड़ेगा।

धोनी के साथ-साथ इस टीम में एक और खिलाड़ी की वापसी भी हो रही है और वह हैं ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन। अश्विन को लेकर भी कोहली काफ़ी उत्साहित दिखे और उन्होंने जडेजा और अश्विन की जोड़ी को बिल्कुल फिट कऱार दिया। कप्तान ने साथ ही कहा, अश्विन काफ़ी आत्मविश्वास और बहादुरी के साथ गेंदबाजी करते हैं, अगर आप आईपीएल में भी उनके पिछले एक दो साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह बेहद बोल्ड अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं। खासतौर से जब आक्रामक बल्लेबाज जैसे कि कीरोन पोलार्ड भी उनके सामने आते हैं तो भी अश्विन उन्हें फ़्लाइट देने से नहीं डरते, जबकि अमूमन स्पिनर्स आक्रामक बल्लेबाजों के सामने कुछ अलग करने के लिए जाते हैं। लेकिन अश्विन को अपने कौशल पर भरोसा है और उनके पास कई विविधताएं भी हैं जो उनकी सबसे बड़ी ताक़त है और मुझे उम्मीद है कि उनकी यह वापसी हमारे लिए बहुत बेहतर साबित होगी। खासतौर से रवींद्र जडेजा के साथ अश्विन की जोड़ी इस टी-20 विश्वकप में बेहद अहम हो सकती है।

एक तरफ़ जहां पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबले को लेकर हर तरफ़ चर्चा हो रही है तो कोहली की नजर में यह बस एक साधारण सा ही मैच है, और इसको लेकर वह या टीम कुछ अलग योजना नहीं बना रही। उन्होंने कहा,पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को हम एक साधारण मैच की ही तरह देख रहे हैं, मैं जानता हूं कि किस तरह से इस मैच को लेकर सुर्खियां बनाईं जा रही हैं। हां इसमें कोई शक़ नहीं है कि भारत और पाकिस्तान जब मैदान पर होते हैं तो माहौल अलग रहता है, खासतौर से फ़ैन्स के नजरिए से लेकिन खिलाड़ी के तौर पर ये हमारे लिए एक साधारण मैच ही है।

भारत को टी20 विश्वकप के अभियान का आग़ाज 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में करना है जबकि उससे पहले टीम इंडिया को दो वॉर्म-अप मैच भी खेलने हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT