जोकोविच आसान जीत के साथ तीसरे दौर में
जोकोविच आसान जीत के साथ तीसरे दौर में Social Media
खेल

जोकोविच आसान जीत के साथ तीसरे दौर में

Author : News Agency

न्यूयार्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आसान जीत के साथ वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है जबकि 2019 की महिला चैंपियन बिआन्का आंद्रेसेस्कू ने फ्लशिंग मीडोज में अपने अपराजेय अभियान को नौ मैच पहुंचा दिया है।

टॉप सीड जोकोविच ने हॉलैंड के टेलन गरिएकसपुर को 6-2, 6-3, 6-2 से पराजित किया। अगले राउंड में जापान के केई निशिकोरी से भिड़ने जा रहे जोकोविच ने जीत के बाद कहा,''मैं टेनिस के अपने स्तर से खुश हूं। सब कुछ सही दिशा में चल रहा है।'' कनाडा की आंद्रेसेस्कू ने अमेरिका की लॉरेन डेविस की 6-4, 6-4 से हराया । कनाडा के डेनिस शापोवालोव भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं शापोवालोव ने स्पेन के रॉबर्टो कार्बलेस बायना को 7-6(7), 6-3, 6-0 से पराजित किया और पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में स्पेन के खिलाड़ी से मिली हार का बदला चुका लिया। पिछले वर्ष के उपविजेता, ओलम्पिक चैंपियन और चौथी सीड अलेक्जेंडर जवेरेव ने स्पेन केअलबर्ट रामोस विनोलास को 6-1, 6-0, 6-3 से हराने में मात्र 74 मिनट का समय लगाया।

महिलाओं में टॉप सीड और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने डेनमार्क की 18 वर्षीय क्लारा ताऊसों को 6-1, 7-5 जबकि चौथी सीड केरोलिना प्लिसकोवा ने मैच अंक बचाने के बाद अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को कड़े संघर्ष में 7-5, 6-7(5), 7-6(7) से पराजित किया। चेक गणराज्य की प्लिसकोवा को अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की अजला टोमलजानोविच से होगा। टोमलजानोविच ने 30वीं सीड क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिक को 7-6(6), 6-4 से शिकस्त दी।

अमेरिका के 20 वर्षीय जेंसन ब्रोक्सबी चार घंटे के संघर्ष में हमवतन टेलर फ्रिट्ज को 6-7(7), 7-6(10), 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में जगह बनायी। इटली के जानिक सिन्नर ने गैर वरीय अमेरिका के ज़कारी सवाजदा को 6-3, 7-6(2), 6-7(6), 6-4 से पराजित कर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि जोकोविच से भिड़ने जा रहे निशिकोरी ने अमेरिका के मैकेंज़ी मैक्डॉनल्ड को 7-6(3), 6-3, 6-7(5), 2-6 6-3 से हराया। 11 वीं सीड स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने इटली की मार्टिना ट्रेविसन को 6-3, 6-1 से हराने में मात्र 71 मिनट का समय लगाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT