डू प्लेसिस, ब्रावो और ताहिर सीएसके के बायो-बबल में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचे
डू प्लेसिस, ब्रावो और ताहिर सीएसके के बायो-बबल में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचे Social Media
खेल

डू प्लेसिस, ब्रावो और ताहिर सीएसके के बायो-बबल में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचे

Author : News Agency

दुबई। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने की प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और अनुभवी दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और इमरान ताहिर आईपीएल के दूसरे चरण से पहले यहां चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बायो-बबल में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच गए हैं। सीएसके ने शुक्रवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टीम के बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीनों खिलाड़ी दो दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल का दूसरा चरण यहां रविवार को गत विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार के आईपीएल विजेता सीएसके के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। इसके अगले दिन सोमवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) भिड़ेंगे। शारजाह का मैदान 24 सितंबर को पहले मैच की मेजबानी करेगा, जब आरसीबी और सीएसके आमने-सामने होंगे। दुबई, शारजाह और अबू धाबी में कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जो निर्धारित दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाएंगे।

टीवीएस श्रीचक्र ने 2022 सत्र से सीएसके के साथ करार से किया इनकार :

टायर निर्माता कंपनी टीवीएस श्रीचक्र ने उनकी ओर से 2022 सत्र से तीन वर्षाें के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ करार किए जाने संबंधी खबरों का खंडन किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, '' टीवीएस श्रीचक्र के अगले तीन सत्रों के लिए सीएसके के साथ करार किए जाने के बारे में आज एक खबर ऑनलाइन प्रकाशित हुई है। हम आपको बताना चाहते हैं कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। भविष्य में इस संबंध में कोई घोषणा होने पर हम मीडिया को सूचित करेंगे।" कंपनी ने मीडिया से इस समय किसी भी तरह की अटकलों से बचने की भी अपील की है, ताकि ग्राहक, शेयरधारक और हितधारक गुमराह न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT