DYPatilT20Cup: पांड्या ने गेंद और बल्ले से की चौकाने वाली वापसी
DYPatilT20Cup: पांड्या ने गेंद और बल्ले से की चौकाने वाली वापसी  Social Media
खेल

DYPatilT20Cup: पांड्या ने गेंद और बल्ले से की चौंकाने वाली वापसी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चोट से उभरकर जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने डीवाई पाटिल T20 कप (DY Patil T20 Cup) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 105 रन ठोक दिए, साथ ही उनकी गेंदबाजी भी जबरदस्त रही, उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हार्दिक पांड्या की टीम ने विरोधी टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 8 चौके लगाए, रिलायंस वन टीम द्वारा 252 रन बनाए गए थे, जवाब में सीएजी टीम 151 रन पर ढेर हो गई।

हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने डीवाई पाटिल कप में शानदार वापसी कर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के संकेत दे दिए हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद वह गहरी वाहवाही लूट रहे हैं। पांड्या ने इस मैच में 37 गेंदों में 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, साथ ही 5 विकेट भी चटकाए, गेंद और बल्ले से उनका ऑलराउंड प्रदर्शन देखने योग्य था। इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी मैदान पर थे।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को 5 महीने पूर्व कमर की चोट लगी थी, जिसके चलते वह लंदन में सर्जरी कराने गए थे, उन्होंने सर्जरी के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में भी अपना रिहैबिलिटेशन कराया। जिसके बाद अब वह क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

मैं 6 महीने से बाहर था, लंबे समय बाद मैच खेल रहा था, मेरे लिए यह शानदार मंच है, जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर किस तरह काम कर रहा है। जिस तरह प्रदर्शन हो रहा है, मैं उससे खुश हूं।
हार्दिक पांड्या, खिलाड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT