एक बार फिर हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी, बना दिए अकेले 158
एक बार फिर हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी, बना दिए अकेले 158 Social Media
खेल

एक बार फिर हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी, बना दिए अकेले 158

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के ताबड़तोड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बार फिर डीवाई पाटिल T20 कप (DY Patil T20 Cup) में अपनी बल्लेबाजी से सबके होश उड़ा दिए। उन्होंने आज हुए मैच के दौरान 20 छक्के लगाए और 55 गेंदों में 158 रन बनाकर ऐतिहासिक बल्लेबाजी की। डीवाई पाटिल T20 कप के सेमीफाइनल में 26 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने रिलायंस वन टीम की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ यह कारनामा किया है।

हार्दिक पांड्या की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम ने चार विकेट खोकर 20 ओवरों में 238 रन ठोक दिए। बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 290 के करीब रहा, उन्होंने इस ताबड़तोड़ पारी में केवल 14 रन ही दौड़कर बनाएं, बाकी सारे रन छक्के -चौकों की मदद से बने।

चोट के बाद हार्दिक पांड्या ने की है वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ महीने पूर्व चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को वापसी की थी, जिसमें उन्होंने 39 गेंदों में 105 रन की पारी खेली थी। एक बार फिर आज शुक्रवार को उन्होंने 55 गेंदों में 158 रन बनाकर अपना जौहर पेश किया है।

आपको बता दें कि, पांड्या पिछले 6 महीने से कमर की चोट के चलते क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे। उन्होंने लंदन जाकर सर्जरी करवाई और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में भी अपना इलाज करवाया। अब वह ठीक हो चुके हैं और जबरदस्त खेल रहे हैं।

इस तरह के धुआंधार प्रदर्शन के बाद आने वाली घरेलू साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में उनका चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT