बीसीसीआई की बैठक में होगा पदाधिकारियों का चुनाव
बीसीसीआई की बैठक में होगा पदाधिकारियों का चुनाव Social Media
खेल

बीसीसीआई की बैठक में होगा पदाधिकारियों का चुनाव

News Agency

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक 18 अक्टूबर को मुंबई में होगी, जिसमें बोर्ड के उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के हाल ही में आये एक फैसले के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव का कार्यकाल एक बार और बढ़ाया जा सकता है। इस फैसले के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ सकता है। अब 18 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक में बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव में हर किसी की निगाहें जमी हैं।

ईएसपीएन क्रिक इंफो के अनुसार बोर्ड के सचिव जय शाह ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को एक नोटिस जारी कर बैठक का एजेंडा बताया है जिसमें अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सभी मामलों के बारे में ताजा जानकारी दी गयी है। दरअसल, अगले साल के अंत तक भारत एक दिवसीय विश्वकप की मेजबानी करेगा, जिसमें आईसीसी इस टूर्नामेंट के लिये केन्द्र सरकार से कर छूट की उम्मीद लगाये हुये है।

इससे पहले 2016 में भारत ने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी और उस समय आईसीसी को कर छूट नहीं मिली थी। 2021 टी-20 विश्व कप भारत के लिए निर्धारित था, मगर कोविड-19 के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित कर दिया गया था। बैठक में नवंबर में होने वाले आईसीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये भारत की ओर से नामांकन के बारे में चर्चा की जायेगी। इसके अलावा अगले साल के शुरू में पहला महिला आईपीएल भी एजेंडे का एक महत्वपूर्ण विषय होगा, जिसके बारे में गांगुली पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT