ENG vs AUS: Steve Smith
ENG vs AUS: Steve Smith  Social Media
खेल

दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं स्टीव स्मिथ जानें क्या है वजह

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से भी बाहर रह सकते हैं। 3 मैचों की वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ पहले मुकाबले से पहले ही बाहर थे। उन्हें अब दूसरे मुकाबले में भी बाहर रहना पड़ सकता है। उन्हें अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी और दूसरे ‘कनकशन’ टेस्ट के बाद ही उनके खेलने पर फैसला होगा।

पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीता था। जिसमें स्टीव स्मिथ हिस्सा नहीं बन सके। उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के गेंद फेंकने और पकड़ने के दौरान सिर में चोट लगी थी।

स्मिथ को देना होगा फिर ‘कनकशन’ टेस्ट

सिर में चोट लगने के चलते स्मिथ का एक बार कनकशन’ टेस्ट हो चुका है, लेकिन उन्हें एक बार और ‘कनकशन’ टेस्ट से गुजरना होगा। जिसके बाद ही उन्हें दूसरे मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को फिर से जांच होगी, इसके बाद ही रविवार को खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा।

पिछले वर्ष भी एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें दूसरी पारी और अगले मैच से दूर रहना पड़ा था। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी ग्रोइन में दर्द के कारण अगले मैच से बाहर रह सकते हैं।

आपको बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। जहां पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। दूसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। अब देखना यह है कि आखरी ‘कनकशन’ टेस्ट के बाद स्मिथ दूसरा मुकाबला खेल पाते हैं या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT