इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 85 रन से हराया
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 85 रन से हराया Social Media
खेल

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 85 रन से हराया

News Agency

मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स (103 रन, चार विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को पारी और 85 रन से मात दी। इसी के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के 151 रन के जवाब में 415 रन बनाकर 264 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में कीगन पीटरसन (42) और रैसी वान डेर डुसेन (41) के प्रयासों के बावजूद प्रोटियाज 179 रन पर ऑलआउट होकर इंग्लैंड के स्कोर से 85 रन पीछे रह गई।

ओली रॉबिन्सन ने इंग्लिश गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए चार विकेट निकाले, जबकि जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिये जिसमें कप्तान डीन एल्गर का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था। कप्तान स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन का दक्षिण अफ्रीका के पास कोई जवाब नहीं था। मैन ऑफ द मैच स्टोक्स ने पहली पारी में दो विकेट लिये, और जब इंग्लैंड 147 रन पर पांच विकेट गंवा कर संकट में थी, तब स्टोक्स ने शतक जड़ते हुए बेन फोक्स के साथ 173 रन की साझेदारी की। स्टोक्स ने 163 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 103 रन बनाये। साथ ही स्टोक्स ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के गले का कांटा बने हुए पीटरसन और वान डेर डुसेन का विकेट भी निकाला।

दक्षिण अफ्रीका ने जहां पहले टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराया था, वहीं स्टोक्स की टीम ने इस जीत के साथ अपना लोहा मनवाया है। अब श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में गुरुवार, आठ सितंबर से खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT